- Advertisement -
Damoh in machine : 90 year old woman died before pressing the button of the voting machine in Damoh
Damoh in machine : नगर पालिका चुनाव के दौरान एक दुखद खबर सामने आई है. जहां वोट डालने गई एक 90 वर्षीय मतदाता की मतदान केंद्र पर ही वोट डालने से पहले दर्दनाक मौत हो गई. Damoh in machine
दमोह : जिले में नगर पालिका चुनाव के दौरान एक दुखद खबर सामने आई है. जहां वोट डालने गई एक 90 वर्षीय मतदाता की मतदान केंद्र पर ही वोट डालने से पहले दर्दनाक मौत हो गई. Damoh in machine
यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

दरअसल मांगंज वार्ड नंबर 4 निवासी महिला कमल रानी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सैंट नॉरबर्ट स्कूल मतदान केंद्र में गई हुई थी. जैसे ही वह पर्ची इत्यादि देकर वोट डालने की प्रक्रिया कर रही थी, उसी दौरान अचानक उन्हें चक्कर आ गया और वह नीचे गिर पडी. तत्काल ही उनके परिजन जो उनके साथ थे वह दमोह के जिला अस्पताल लेकर के आए. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- Advertisement -
मतदान के दौरान 90 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो जाने से संबंधित मतदान केंद्र में भी चर्चाओं के साथ गम का माहौल है. हालांकि मतदान करने के लिए गई 90 वर्षीय महिला की जिजीविषा सामने आती है, कि इतनी उम्र में भी वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने गई. लेकिन मत डालने से पहले ही उनकी मौत हो गई. वही उनके परिजन ने घटना की जानकारी दी.
यह भी देखियें – Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल

- Advertisement -