Thursday, April 25, 2024
HomeNationalMaruti Alto के सस्ते वेरिएंट्स होंगे बंद, जल्द लॉन्च होंगी New Generation...

Maruti Alto के सस्ते वेरिएंट्स होंगे बंद, जल्द लॉन्च होंगी New Generation Maruti Alto 800 और New Alto k10, पढ़ें रिपोर्ट

- Advertisement -

Maruti Alto : Cheap variants of Maruti Alto will be discontinued, New Generation Maruti Alto 800 and New Alto k10 will be launched soon, read report

Maruti Alto : भारतीय ऑटो बाजार में ऑल्टो 800 के साथ ही मारुति ने अपना पहला पाँव रखा था,ऑल्टो देश की सबसे अधिक लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली कार बन गयी हैं,इसकी बिक्री रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं,इसके बाद मारुति जेन ने कंपनी की कामयाबी के सफर को तेजी से आगे बढ़ाया,ताकि और बड़ा मुकाम  हासिल कर सके Maruti Alto के सस्ते वेरिएंट्स को बंद कर के New Generation Maruti Alto 800 और New Alto k10 को लॉन्च करेंगी

- Advertisement -

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को पूरे देश की बेहतरीन कारों में से एक माना जाता हैं स्पेशल कार कंपनी बनाने में ऑल्टो (Maruti Alto) का मुख्य किरदार रहा है,In the Indian auto market ऑल्टो 800 के साथ ही मारुति ने अपना पहला पाँव रखा था,ऑल्टो देश की सबसे अधिक लोगों द्वारा क्रय की जाने वाली कार हैं, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं और साथ ही इस कंपनी  ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं.

ये भी देखिए –MP in Niwadi : में मिठाई के डिब्बे के साथ 500 रुपए बांटते पकड़े गए भाजपा प्रत्याशी के समर्थक, जांच में जुटी पुलिस 

Maruti Alto : के सस्ते वेरिएंट्स होंगे बंद, जल्द लॉन्च होंगी New Generation Maruti Alto 800 और New Alto k10, पढ़ें रिपोर्ट
photo by google

 बाजार में,अब मारुति के पास एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट जैसी कई मोस्ट सेलिंग हैच बैक शामिल हैं आज के दौर में लोग सेल्फी के दीवाने हो गए हैं, और इसी वजह के कारण  लोगों की जान खतरे में आ जाती हैं,ये सिलसिला बढ़ता ही जा रहा हैं नई रिपोर्ट के अनुसार मारुति ऑल्टो 800 के Std और LXI वैरिएंट को बैन कर के कंपनी एक बार फिर ऑल्टो K10 को लॉन्च करने का प्लान बना रही है. Maruti Alto

Maruti Ne Alto K10 को साल 2020 में स्थागित कर दिया गया था,इसे Tab कंपनी ने BS6 इंजन के साथ लॉन्च नहीं किया था,इसके बंद होने के पीछे  की वजह यह थी कि Alto 800 और Alto K10 के मॉडल अनुमानतः एक तरह के हो सकते हैं,बहुत सारी फीचर्स भी सामान हैं, इसमें  K10 में जहां 100cc का महंगा इंजन दिया गया था,जिसका मूल्य  Alto 800 से अधिक था जिसके कारण मध्यवर्गीय लोगों को लेने से पहले सोचना पड़ता था. Maruti Alto

की ख़रीदे या नहीं, यह एक बड़ी वजह है कि अधिकतर लोग ऑल्टो 800 के मॉडल और कीमत के को सुनकर ही उसे खरीदना नहीं चाहते हैं. जो की उनके बजट से बाहर हैं. कोई भी  व्यक्ति  उसे ही क्रय करता हैं जो उससे हिसाब से सही और बजट में हो और वैसे भी K10 के लिए जीन का बजट खत्म हो गया था,इसी तरह की कंपनियां अक्सर ही  K10 को बंद कर देती हैं ,मिनी SUV S-Preso लॉन्च करने के बाद K10 .का बेहतरीन विकल्प देती हैं कंपनी, जो काफी बेहतर होता हैं. Maruti Alto 

ये भी देखिए -Scorpio-N के सभी होंगे दीवाने? कंपनी का दावा- Big Daddy of SUV में है जबरदस्त फीचर्स

Maruti Alto : के सस्ते वेरिएंट्स होंगे बंद, जल्द लॉन्च होंगी New Generation Maruti Alto 800 और New Alto k10, पढ़ें रिपोर्ट
photo by google

Maruti K10. From the company को होगा फायदा

FY22 के अनुसार, Maruti Suzuki ने Alto और S-Presso की 2,11,762 इकाइयाँ बेचीं,गयी हैं,जबकि अन्य एंट्री-लेवल हैचबैक जैसे Renault ने Kwid की 26,535 इकाइयाँ बेचीं, हैं एंट्री-लेवल हैचबैक का वार्षिक मार्केट करीब 2.5 लाख यूनिट्स का गया है,अगर Maruti Suzuki K10 को सही तरीके से रखा जाए तो यह Kwid के शेयरों पर राज कर सकती है,वर्तमान में, Kwid को 1000cc इंजन विकल्प के साथ 800cc मिलता है कहा जा रहा है कि कंपनी त्योहारी सीजन से पहले इस नई हैचबैक को लॉन्च कर सकती है और अपने बिजनेस को और भी उचाईयों पर ले जाएगी. Maruti Alto 

6 airbags and NCAP in India परीक्षाएं बन रही हैं चुनौती

भारत सरकार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार को सुरक्षित बनाने पर अधिक फोकस कर रही है.ऐसे में नितिन गडकरी ने कारों में 8 एयरबैग को  नियमित रूप से अनिवार्य कर दिया है,जिसका होना बेहद जरुरी हैं, वहीं,अगले वर्ष से भारत में कार बनाने के बात उसे चेक किया जायेगा की. Maruti Alto

 और इस बात की पुष्टि की जाएगी की सब सही हैं या नहीं,इसके लिए India NCAP की शुरुआत भी की जा रही है,ऐसे में कार कंपनियों के सामने इस छोटी सी हैचबैक में 6 एयरबैग लगाने की चुनौती बढ़ गई है. Maruti Alto

 Maruti Chairman RC Varghese ने कहा कि सरकारी नीतियां उनकी छोटी कारों को कोई नुकशान नहीं पंहुचा सकती,ऐसे में कंपनी उनके कामो में अपना टाँग नहीं घुसायेगी, कार में 6 एयरबैग के रूल्स की वजह से मारुति की सस्ती हैचबैक आम आदमी के बजट से भी आगे निकल जाएगी, जिसे लेने के वक्त लोगों को सोचना पड़ेगा,इसी वजह से कंपनी अब ऑल्टो के10 को नई पीढ़ी की ऑल्टो 800 के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है. Maruti Alto

ये भी देखिए -Big bang of AIRTEL, एक रिचार्ज में 4 लोगों का चलेगा फोन, कंपनी के धांसू ऑफर में मिलेगा Amazon Prime भी

Maruti Alto : के सस्ते वेरिएंट्स होंगे बंद, जल्द लॉन्च होंगी New Generation Maruti Alto 800 और New Alto k10, पढ़ें रिपोर्ट
photo by google

5 million 6 एयरबैग की कीमत

भार्गव ने कहा कि 6 एयरबैग के साथ, एंट्री-लेवल कारों को 60,000 रुपये तक जाएगी किसी भी एंट्री-लेवल कार के लिए भारी मार्जिन के साथ लॉन्च की जाएगी ,इस वजह से कंपनी के कुछ मॉडल्स के कुछ वेरिएंट्स को बंद करना संभव है,जीन मॉडल में चार एयरबैग्स को देखते हुए इनके स्ट्रक्चर में कई बदलाव होंगे,साइड एयरबैग के परिणामस्वरूप सीट के दोनों ओर बी-पिलर के ऊपर एक कर्टन एयरबैग होगा,वर्तमान में जीन कारों में 2 एयरबैग हैं. Maruti Alto

उसके लिए संरचनात्मक परिवर्तनों से गुजरेंगे,इसके लिए अतिरिक्त निवेश भी किया जाएगा,छठे दिन एयरबैग को प्रीमियम कारों में समझा जाता है,जीन की वजह से लागत बढ़कर 5 लाख रुपये से भी कम हो गई है,जो बिजनेस के लिए बढ़ते लेबल को घटाने लगता हैं, अभी भी एंट्री लेवल कार में सिर्फ 2 एयरबैग ही जोड़ें.  गए हैं जिसकी कीमत 30 हजार रुपये है. Maruti Alto

Launched in Japan नई ऑल्टो

 सुजुकी ने जापान में नई ऑल्टो लॉन्च की है, आशा की जा रही है कि इस Model to Indian market में उतारा जाएगा, जिसे काफी अच्छा रिजल्ट मिला हैं  जापान में इसे नई ऑल्टो लैपिन एलसी नाम दिया गया है,लोगों द्वारा इसे बेहद पसंद किया जा रहा हैं ,लेपाइन की इस कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर बेहद लाजवाब  है,नई ऑल्टो पुराने मॉडल से ज्यादा स्टाइलिश दिखती है,और इसमें बेहतरीन फीचर्स  भी मौजूद हैं जो इसे पूराने वाले से और भी खास बनांता हैं. Maruti Alto

 साथ ही कार में बिल्कुल नई ग्रिल मिलेगी. जो  छोटा होगा,आगे की तरफ बड़ी-बड़ी LED लाइट्स होंगी, जो ज्यादा रोशनी करेंगी. जो कार को और भी बेहतरीन बनाती हैं, साथ ही सामने से देखने पर यह किसी इमोजी के चेहरे जैसा दिखता है जो आकर्षक का केंद्र बनता हैं,रियर की बात करें तो पीछे की तरफ फ्रंट एलईडी लाइट की तरह ही डिजाइन की लाइट लगाई गई है,बैक में एलसी का बैज भी दिखाई दे रहा है. Maruti Alto

ये भी देखिए -Bajaj Pulsar : नई प्लसर किलर लुक के साथ दे रहा दमदार ये फीचर्स, 4 रंगों में उपलब्ध, इतना है कीमत

Maruti Alto : के सस्ते वेरिएंट्स होंगे बंद, जल्द लॉन्च होंगी New Generation Maruti Alto 800 और New Alto k10, पढ़ें रिपोर्ट
photo by google

जिसके चारों ओर विंग्स देखे जा सकते हैं,इसकी ऊंचाई अधिक नहीं होगी,फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह S-Cross से छोटी होगी, इसका लुक बहुत ही शानदार हैं जो किसी को भी एक नजर में अपना दीवाना बना ले. Maruti Alto

 इंटीरियर की बात करें तो यह मौजूदा ऑल्टो से ज्यादा चौड़ी नजर आती है,इसमें चेक डिजाइन के साथ सीट कवर होगा,जो देखने में बेहद अच्छा लगता हैं, साथ ही 2 लेदर के साथ डुअल टोन फिनिशिंग में आएगा,हालांकि, आपको पिछली सीट पर कप होल्डर का विकल्प नहीं मिलेगा पीछे की सीट को दो बराबर भागों में बांटा गया है हेडरेस्ट भी उपलब्ध हैं,आगे की सीटें भी बड़ी होंगी और हेडरेस्ट के साथ आएंगी नई ऑल्टो नई वैगनआर और एस-प्रेसो  हर जगह छाई हुई हैं लोगो द्वारा इसे खूब पसंद भी किया जा रहा हैं. Maruti Alto

 The new Alto looks extremely luxurious and full of features इसका डैशबोर्ड दो भागों में तैयार किया गया है,डैशबोर्ड का 1 पार्ट बिल्कुल क्लियर है,वहीं डैशबोर्ड के निचले हिस्से में तैयार हिस्से में हेड-अप डिस्प्ले,एसी विंग्स को फिक्स किया गया है.इसके ठीक नीचे कई अलग-अलग फ़ंक्शन स्विच हैं जो आपको इस्तेमाल करना होता हैं,गियर लीवर को भी आगे की तरफ फिक्स किया गया है.ताकि आपको आसानी हो गाड़ी चलाने में, इसमें बारीक से बारीक. Maruti Alto

 बातों का ध्यान रखा गया हैं,वही ढेर सारे बॉक्स भी बनाये गए हैं आपकी सुविधा के लिए होते हैं,कप होल्डर डैशबोर्ड पर लगे होते हैं, जो अंदर और बाहर घूमते रहते हैं,टिशू पेपर रखने के लिए अलग-अलग बॉक्स होंगे कहने का मतलब हैं की जो गाड़ियों को शानदार लुक देती हैं. Maruti Alto

यह भी पढ़े – Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान 

Maruti Alto : के सस्ते वेरिएंट्स होंगे बंद, जल्द लॉन्च होंगी New Generation Maruti Alto 800 और New Alto k10, पढ़ें रिपोर्ट
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular