Friday, March 29, 2024
HomeMadhya PradeshCongress MLA : मतदान के बीच कांग्रेस विधायक पर हुआ हमला, सिंधिया...

Congress MLA : मतदान के बीच कांग्रेस विधायक पर हुआ हमला, सिंधिया समर्थक कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

- Advertisement -

Congress MLA : attacked amid voting, serious allegations against pro-Scindia workers, know the whole matter

Congress MLA : विधायक सुरेश राजे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पूर्व मंत्री इमरती देवी (imarti devi) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके द्वारा प्रशासन को कहा गया है कि किसी भी मतदाता को महचान पत्र के लिए परेशान ना किया जाए. Congress MLA

यह भी देखियें –MP in Niwadi : में मिठाई के डिब्बे के साथ 500 रुपए बांटते पकड़े गए भाजपा प्रत्याशी के समर्थक, जांच में जुटी पुलिस 

Congress MLA : मतदान के बीच कांग्रेस विधायक पर हुआ हमला, सिंधिया समर्थक कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला
photo by google

ग्वालियर – मध्यप्रदेश में आज नगरीय निकाय चुनाव (urban body election 2022) के पहले चरण की वोटिंग डाली जा रही है. जहां मतदान के दौरान कांग्रेस विधायक सुरेश राजे (congress mla suresh raje) की गाड़ी पर लगभग 150 लोगों ने पत्थर और शराब की बोतलों से अचानक हमला कर दिया.

- Advertisement -

विधायक सुरेश राजे (suresh raje) ने बताया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता (congress worker) की ओर से सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 11 में निषाद राज स्कूल के पास 4 पोलिंग बूथ (polling booth) है, जहां पर मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें है, वहां फर्जी बोटिंग हो सकती हैं. Congress MLA

Congress MLA : मतदान के बीच कांग्रेस विधायक पर हुआ हमला, सिंधिया समर्थक कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला
photo by google

बता दें कि विधायक सुरेश राजे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पूर्व मंत्री इमरती देवी (imarti devi) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके द्वारा प्रशासन को कहा गया है कि किसी भी मतदाता को महचान पत्र के लिए परेशान ना किया जाए. Congress MLA

बिना पहचान पत्र के ही मतदाताओं को वोट डालने की छूट प्रशासन ने दे रखी है। प्रशासन की इस गैर जिम्मेदाराना रवैया की शिकायत कांग्रेस कार्यकर्ता केदार सिंह रावत (kedar singh rawat) ने विधायक सुरेश राजे (suresh raje) को फोन जानकारी दी जिसके बाद वह मतदान केंद्र पहुंचे थे. Congress MLA

यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

Congress MLA : मतदान के बीच कांग्रेस विधायक पर हुआ हमला, सिंधिया समर्थक कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला
photo by google

केदार रावत पर टूटे ‘बीजेपी कार्यकर्ता’

इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं (bjp workers in dabra) ने केदार रावत के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच विधायक सुरेश राजे (suresh raje) पहुंचे और केदार सिंह रावत को  बचाया और उसे गाड़ी में बिठाकर ला थाने ला रहे थे, उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी रोक लिया और हमला कर दिया. हालांकि सुरेश राजे (suresh raje) की सुरक्षा में लगे पीएसओ ने उन्हें वहां से बचाया और  सीधे सिटी थाने जा पहुंचे. उनका कहना है कि सिटी थाने में शिकायत की है. शिकायत लेने के बाद पुलिस का कहना है कि शिकायती आवेदन दीजिए जिस पर कार्रवाई की जाएगी. Congress MLA

बाहरी तत्वों को बूथों से दूर हटाने की कार्रवाई 

इस पूरी घटना को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (dabra police) का कहना है कि विधायक सुरेश राजे द्वारा सूचना प्राप्त हुई है. जिस पर उन्होंने पुलिस को रवाना कर दिया है और बाहरी तत्वों को बूथों से दूर हटाया गया है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में और किसी तरह की फर्जी वोट नहीं हो पा रही है. Congress MLA

यह भी देखियें – Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल 

   

Congress MLA : मतदान के बीच कांग्रेस विधायक पर हुआ हमला, सिंधिया समर्थक कार्यकर्ताओं पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular