Friday, May 3, 2024
HomeMadhya PradeshCity ​​council election : बरगवां एवं सरई नगर सरकार के लिए 25719...

City ​​council election : बरगवां एवं सरई नगर सरकार के लिए 25719 मतदाता करेंगे मतदान, 260 प्रत्याशियों की किस्मत ईव्हीएम में होगी कैद

- Advertisement -
- Advertisement -

City council election, 25719 voters will vote for Bargawan and Sarai city government, the fate of 260 candidates will be imprisoned in EVM

City council election : सिंगरौली 27 सितम्बर। नव गठित नगर परिषद सरई एवं बरगवा में कल मंगलवार को मतदान होने जा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरीके से एलर्ट है। मतदान के दौरान संवेदनशील व अति संवेदनशील केन्द्रों पर पूरी तरीके से मुस्तैदी रहेगी और सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी की गयी है.

City council election : गौरतलब हो कि नगर परिषद बरगवा एवं सरई में पार्षद पदो के लिए चुनाव कल 27 सितंबर को है और मतो  की गणना 30 सितंबर को की जायेगी। दोनों नगर परिषद के लिए चुनावी शोरगुल बीते रविवार की शाम 5 बजे से थम गया था। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी, कांगे्रस पार्टी, आम आदमी पार्टी, बसपा, भाकपा सहित अन्य दलो ने दोनो नगर परिषदो के सभी 15, 15 वार्डो में पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान उतारे है.

जानकारी के लिए बता दे कि दोनों नगर परिषद अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। बरगवां हरिजन एवं सरई आदिवासी महिला सीट आरक्षित है। इधर बता दें कि नगर परिषद सरई में 15 वार्ड संख्या में 15 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इन वार्डों में 7279 पुरुष मतदाता व 7029 महिला मतदाता कुल 14308 मतदाता हैं. City council election

इधर नगर परिषद बरगवां में 15 वार्ड हैं जहां 15 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। वहीं इस नगर परिषद् में 5913 पुरुष मतदाता व 5498 महिला मतदाता कुल 11411 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. City council election

वहीं बरगवां नगर परिषद् चुनाव में 102 प्रत्याशी, सरई नगर परिषद में 158 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।  जहां चुनावी किस्मत कल 27 सितंबर को ईव्हीएम मशीन में कैद हो जायेगी। इधर बताते चलें कि नगर परिषद् चुनाव को लेकर सभी दल के नेता व प्रत्याशी शोरगुल बंद होने के बाद घर-घर पहुंच जनसंपर्क करते हुए जनता के नब्ज टटोलने में लगे हुए हैं। लेकिन नगर परिषद् के इस चुनाव में जनता भी अभी तक कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। ऐसे में प्रत्याशियों की धड़कने और भी बढ़ रही है. City council election

बताया जाता है कि प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई हथकंडे अपनाये थे। लेकिन जनता के सामने प्रत्याशियों के प्रलोभन काम नहीं आ रहे हैं। इधर होने जा रहे नगर परिषद् चुनाव को लेकर प्रशासन भी हरकत में दिखाई दे रहा है। किसी तरह की कोई अड़चन न आये जिसको लेकर निर्वाचन अधिकारी व पुलिस प्रशासन पोलिंग बूथों पर पहुंच सभी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए हैं। बताया जाता है कि बरगवां व सरई में 15-15 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगा। साथ ही जो मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं उन पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की अनहोनी न हो क्योंकि यह परिषद् चुनाव है सभी दल के नेताओं की नजर अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए रहेगी. City council election

बरगवां 4 व सरई के 6 केन्द्र संवेदनशील

नगर परिषद् बरगवां व सरई में 27 सितम्बर को मतदान होगा। मतदान की प्रक्रिया प्रशासन के द्वारा पूर्ण कर ली गयी है। बताया जाता है कि बरगवां नगर परिषद् के 4 मतदान केन्द्र संवेदनशील की श्रेणी में आ रहे हैं। वहीं सरई परिषद् के 6 केन्द्र भी संवेदनशील माने जा रहे हैं। इन केन्द्रों पर निर्वाचन अधिकारी की पैनी नजर रहेगी। क्योंकि इन केन्द्रों पर स्थिति सामान्य नहीं रहेगी। जिसको लेकर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी रहेगी. City council election

साथ ही किसी तरह की कोई अप्रिय घटना कारित न हो और मतदाता अपने मतदान का सही तरीके से उपयोग कर सकें इसके लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी। जबकि इसके पूर्व भी इन केन्द्रों पर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हुए हैं, लेकिन इस बार परिषद् चुनाव को लेकर सभी दल जी तोड़ मेहनत  कर रहे हैं। ताकि अपने प्रत्याशियों को जीता सकें. City council election

सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा मतदान,सतर्क प्रशासन

नगर परिषद् चुनाव को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। मतदान को लेकर सभी गतिविधियों पर नजर बनाये रखा है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद् बरगवां व सरई में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इस मतदान को लेकर दोनों परिषदें के 15-15 वार्डों पर निगरानी रखी जायेगी। ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की अड़चन न आये। वहीं  बताया जाता है कि नगर परिषद् चुनाव को लेकर सरई व बरगवां पुलिस के द्वारा अपने सीमावर्ती क्षेत्र में नाकेबंदी की गयी है। ताकि मतदान के दौरान किसी तरह से उपद्रवी सीमा क्षेत्र में प्रवेश न करने पायें. City council election

यह भी पढ़े — Bikini girl disha patani ने बताया खूबसूरती और परफेक्ट फिगर का राज, ऐश्वर्या और कैटरीना भी करते हैं फॉलो ? जानिए एक्ट्रेस से जुड़े…

City ​​council election : बरगवां एवं सरई नगर सरकार के लिए 25719 मतदाता करेंगे मतदान, 260 प्रत्याशियों की किस्मत ईव्हीएम में होगी कैद
photo by google

यह भी पढ़े — Rekha and Ompuri ने लांघी सारी मर्यादा, सोफा में जबरदस्त किया सेक्स! दोनों की बढ़ गई थी धड़कन, हो गई थी हालत खराब,टूट गया….

City ​​council election : बरगवां एवं सरई नगर सरकार के लिए 25719 मतदाता करेंगे मतदान, 260 प्रत्याशियों की किस्मत ईव्हीएम में होगी कैद
photo by google

यह भी पढ़े — Brahmastra Story Revealed: 7 अस्त्र, एक हीरो और छिपे हुए ब्रह्म अंश के बीच बुनी है ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी, Guru Purnima के मौके पर…

City ​​council election : बरगवां एवं सरई नगर सरकार के लिए 25719 मतदाता करेंगे मतदान, 260 प्रत्याशियों की किस्मत ईव्हीएम में होगी कैद
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular