Saturday, April 27, 2024
HomeNationalCG Weather: उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं ने दिखाई...

CG Weather: उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं ने दिखाई नरमी, बढ़ा दिन और रात का पारा

- Advertisement -

CG Weather: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठंड (thand) के मौसम का असर कम है। जैसे-जैसे आर्द्रता (adrata) बढ़ती है, तापमान बढ़ता है और सर्दियाँ (sardiyon) कम होती जाती हैं.

CG Weather Update: प्रदेश से सर्दी(sardi) गायब होती नजर आ रही है, क्योंकि उमस (umas) बढ़ने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. रात का तापमान (taapmaan) सामान्य से अधिक मापा जा रहा है। उत्तर(uttar) से आने वाली ठंडी और शुष्क(shushk) हवाएं थम गई हैं, जिससे तापमान बढ़ गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम(mausam) बना रहेगा। अगले कुछ दिनों में रात का तापमान बढ़ने से सर्दी कम होगी.

- Advertisement -

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन रहा है। 30 दिन के अंदर यह लो प्रेशर एरिया और लो प्रेशर के रूप में तैयार हो जाएगा। 8 दिसंबर तक यह उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंच जाएगा। इससे काफी नमी होगी और दक्षिणी राज्यों में बारिश होने से इसका असर राज्य में दिखाई देगा. CG Weather

उमस के कारण हर जगह तापमान बढ़ेगा। अभी भी हर जगह न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। रायपुर में यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक 16.4 डिग्री रहा। जगदलपुर में उमस अधिक होने से रात के तापमान में जबरदस्त उछाल आया है। यहां का तापमान सामान्य से 17.6 डिग्री अधिक पहुंच गया। अंबिकापुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और पेंड्रारोड में भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बदलाव होगा. CG Weather

यह भी पढ़े — MP Weather : 26 नवंबर से बदलेगा मौसम, सर्द हवा से बढ़ेगी शीतलहर, जानें विभाग का पूर्वानुमान

यह भी पढ़े — MP Weather: मध्यप्रदेश के 19 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, अलर्ट जारी

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular