Friday, April 26, 2024
HomeNationalJNU में ब्राह्मण विरोधी लगे नारे, भड़की एक्ट्रेस बोली-भारत किसी के बाप...

JNU में ब्राह्मण विरोधी लगे नारे, भड़की एक्ट्रेस बोली-भारत किसी के बाप की जागीर नहीं, मोदी सरकार 

- Advertisement -

JNU: जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूनिवर्सिटी (jnu) परिसर की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे(naare) लिखे हुए पाए गए.

JNU: जेएनयू(jnu) में लगे ब्राह्मण विरोधी नारे, भड़की बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) बोलीं- भारत किसी की जमात(jamaat) नहीं, केंद्र सरकार…

- Advertisement -

जेएनयू विवाद: प्रोफेसर ने बताई जेएनयू (jnu) विवाद की वजह (फोटो-एक्सप्रेस)
जवाहरलाल विश्वविद्यालय (JNU) अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों का हिस्सा रहता है। हाल ही में यूनिवर्सिटी (जेएनयू) कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे मिले.’स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-2′ की दीवारों पर लाल रंग से ब्राह्मण कैंपस से निकल रहे हैं. ब्राह्मण-बनियारा, हम आपके लिए आ रहे हैं, आपको बख्शा नहीं जाएगा; वापस शाखा में जाने की धमकी… भी लिखी थी. JNU

अब जेएनयू दीवार की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जेएनयू प्रशासन ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. वहीं, एक्ट्रेस चार्लिन चोपड़ा ने केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की. JNU

चार्लिन चोपड़ा का ट्वीट
एक्ट्रेस चार्लिन चोपड़ा ने ट्वीट किया, ‘क्या स्वतंत्र भारत के लिए ब्राह्मणों ने अपना खून नहीं बहाया था? मंगल पाण्डेय, कैप्टन मनोज पाण्डेय, वीर सावरकर, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई ब्राह्मण नहीं थे? केंद्र सरकार को जेएनयू में भारत को टुकड़ों में बांटने के विचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘भारत किसी का जमींदार नहीं है। भारत हम सबका है। ब्राह्मण भी.

लोगों ने ऐसे कमेंट किए हैं
चार्लिन चोपड़ा के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अजीत नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अगर ये जेएनयू के छात्र बोलना चाहते हैं तो सड़कों पर आएं और बोलें। ये कायर लिखते हैं और रात के अंधेरे में गायब हो जाते हैं.’ संजय नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आरक्षण से जेएनयू में प्रवेश कर गया, लेकिन क्या करें? उन्होंने डाइंग और पेंटिंग का फैमिली बिजनेस शुरू किया.राकेश नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ये वही लोग हैं. जो एक ओर नफ़रत के ख़िलाफ़ खड़े होने का दावा करते हैं, वहीं दूसरी ओर नफ़रत की आग भड़काते हैं. JNU

जेएनयू: दीवार पर लिख-ब्राह्मण-वैश्य भारत छोड़ो, मनोज मुंतशिर बोले- सनातन का अपमान, लोग भी कर रहे कमेंट
बता दें कि इस घटना में जेएनयू ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब यूनिवर्सिटी के अंदर इस तरह की घटना हुई है. ऐसी कई घटनाएं पिछले कुछ सालों में हुई हैं। उनका उद्देश्य पर्यावरण को नष्ट करना है. JNU

यह भी पढ़े — Delhi Family Member Murder : नशे के लिए मांगा पैसा, नहीं…

यह भी पढ़े — Jail Mantri पर बंदी ने 10 करोड़ पार्टी फंड लेने का…

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular