Thursday, May 2, 2024
HomeMadhya PradeshCM शिवराज की बड़ी उपलब्धि, देश में पहले नंबर, मोदी सहित अमेरिका-चीन...

CM शिवराज की बड़ी उपलब्धि, देश में पहले नंबर, मोदी सहित अमेरिका-चीन और रूस कर रहे तारीफ

- Advertisement -

CM: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहे हैं तो वहीं आम नागरिकों के हितों के लिए कई योजनाएं जमीन पर उतारी है अब मध्य प्रदेश सरकार (mp sarkar) की जल जीवन मिशन द्वारा हर घर में नल योजना (har ghar nal yojana) ने पूरे देश में अपना लोहा (loha) मनवाया है अब हर घर में नल जल योजना से पानी की आपूर्ति हो रही है सीएम की इस उपलब्धि की तारीफ अब ना केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) कर रहे हैं बल्कि अमेरिका चीन और रूस (rus) जैसे देश भी शिवराज (shivraj) की उपलब्धि की तारीफ हो रही है.

- Advertisement -

यह खुशी और गर्व की बात है कि राज्य ने 20 लाख से अधिक के वार्षिक लक्ष्य के साथ देश के 12 सबसे बड़े राज्यों में अपनी अच्छी स्थिति को लगातार बनाए रखा है.

MP News: मध्य प्रदेश के जल जीवन मिशन ने उपलब्धि हासिल की है, केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रमाणित गांवों की संख्या में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर है। प्रदेश के 2 हजार 396 गांव प्रमाणित हैं। गौरतलब है कि अब तक जलजीवन मिशन के तहत मध्यप्रदेश के 7 हजार 62 गांवों में हर परिवार को नल का पानी उपलब्ध कराया जा चुका है. CM

हम आपको बता दें कि राज्य में जल जीवन मिशन के तहत काम तेजी से चल रहा है, मिशन अब तक राज्य में 54 लाख 86 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों के घरों में नल कनेक्शन पहुंचा चुका है. करीब 50 हजार करोड़ रुपये की जलापूर्ति परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। राज्य के लिए मिशन में ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन देने का कुल लक्ष्य 45.69 प्रतिशत हासिल कर लिया गया है. CM

यह खुशी और गर्व की बात है कि राज्य ने 20 लाख से अधिक के वार्षिक लक्ष्य के साथ देश के 12 सबसे बड़े राज्यों में अपनी अच्छी स्थिति को लगातार बनाए रखा है. इन 12 राज्यों में, राज्य अधिकतम गांवों को 100% “हर घर जल” प्रदान करने में दूसरे स्थान पर है. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 41 हजार 373 आंगनबाड़ियों तथा 71 हजार 423 विद्यालयों में नल कनेक्शन दिये जा चुके हैं। अब तक 4277 ग्रामों में 100 से 90 प्रतिशत, 2089 ग्रामों में 90 से 80 प्रतिशत, 1595 ग्रामों में 80 से 70 प्रतिशत तथा 14 हजार 921 ग्रामों में जलापूर्ति परियोजनाओं की 70 से 60 प्रतिशत प्रगति हो चुकी है. CM

यह भी पढ़े — Ujjain Holy Pilgrimage: इस प्रधानमंत्री ने उज्जैन में रुकने कि भूल, चली गई थी सरकार, मान्यता है बड़ी दिलचस्प

यह भी पढ़े — Singrauli: पूर्व ननि अध्यक्ष ने गरीबो को वितरित किया कंबल

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular