Arvind Kejriwal : Hearing Arvind Kejriwal’s hum in Singrauli, BJP Congressmen got stuck, people kept watching like this.
Arvind Kejriwal : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की हुंकार सुनकर भाजपा कांग्रेस की सांसे अटक गई उन्होंने कहा कि आप लोगों ने कई बार भाजपा कांग्रेश को देख चुके हैं एक बार आप हमें आज माई ए रानी अग्रवाल को आजमाएं अगर काम ठीक से नहीं किया तो आगे वोट मांगने नहीं आऊंगा. Arvind Kejriwal’s
यह भी देखियें –Katrina Kaif ने सुहागरात का खोला राज,6 साल छोटे पति को नहीं था इसका एक्सपीरियंस बतानी पड़ी यह बातें !

सिंगरौली 3 जुलाई आम आदमी पार्टी मेयर प्रत्याशी व पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा व रोड शो करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंगरौली पहुंचे जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी में प्रत्यासी रानी अग्रवाल व पार्षद प्रत्याशियों के साथ रोड शो करते हुए सभा को संबोधित किया. इस दौरान बड़ जनसैलाब उमड़ा तओ भाजपा कांग्रेस की सांसे अटक गई. Arvind Kejriwal’s
संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक मध्य प्रदेश में केवल दो ही पार्टियों का कब्जा रहा है प्रदेश की यह दोनों सरकारे किसी कार्य को करने के बाद बार-बार तोड़कर के फि र से बनवाने का कार्य करती रहती है और अंत में कह देते है कि अब सरकार के पास बजट नहीं है इस वजह से काम नहीं हो पाता है और अपनी जेब में भरते रहते है. Arvind Kejriwal
यह भी देखियें – Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल

ये इनकी फितरत में है. इस बार आप हमें मौका दें शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था दिल्ली के तर्ज पर हम सुधरेंगे. यदि हमारी पार्टी को जिताने के बाद आपके कहे मुताबिक कार्य नहीं होते हैं तो अगली बार मैं और हमारे प्रत्याशी आपके पास वोट मांगने के लिए नहीं आएंगे. Arvind Kejriwal’s
इसके अलावा मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि सिंगरौली पहुंचकर हमें बहुत अच्छा लगा यहां की जनता का अपार स्नेह और प्रेम के लिए मैं सिंगरौली जिले की जनता का आभारी हू. इसके अलावा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के प्रश्न पर जवाब देते हुए कहा कि मैं राजनीति करने नहीं आया हूं.
यहां की जनता जिस काम के लिए हमें सेवा का अवसर देगी हम वह काम करने के लिए तैयार हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने के सवाल को लेकर कहा कि अभी आप नगरी निकाय चुनाव में हमें मौका प्रदान करें आगे फिर विधान सभा चुनाव आने के टाइम हम आपके साथ बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. Arvind Kejriwal’s
यह भी देखियें – Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद ने पहन ली कांच से बनी 20 किलो की ड्रेस, बोलीं- ‘मेरे पास मत आना,देखें Vedio
