Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli में CM का रोड शो: शिवराज की हुँकार दी कई सौगात,...

Singrauli में CM का रोड शो: शिवराज की हुँकार दी कई सौगात, बोंले -अब हिंदी में मेडिकल की होगी पढ़ाई, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

- Advertisement -

Singrauli CM’s road show in Singrauli : Many gifts were given to Shivraj, said – Now medical studies will be done in Hindi, the crowd gathered to welcome

Singrauli CM’s road show in Singrauli : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली शहर में बारिश के बीच भीगते हुए रोड शो किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जन समर्थन मांगा शहर में सीएम का काफिला जहां से भी निकला लोगों ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है. Singrauli CM

Singrauli में CM का रोड शो: शिवराज की हुँकार दी कई सौगात, बोंले -अब हिंदी में मेडिकल की होगी पढ़ाई, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
photo by google

एनसीएल ग्राउंड और थाना चौक होते हुए सीएम शिवराज सिंह खुले वाहन में सवार होकर निकले जहां वह हाथ हिलाकर व हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे. सीएम शिवराज सिंह रोड शो करते हुए ने मंच से सिंगरौली जिले में अगले महीने मेडिकल कॉलेज और माइनिंग कॉलेज खोलने के लिए जल्द फैसला लिया जाएगा माइनिंग कॉलेज के लिए 122 करोड रुपए रिलीज करने की भी बात कही है. उन्होंने आगे कहा कि अबे मेडिकल कॉलेज में हिंदी माध्यम से पढ़ाई होगी कांग्रेसियों ने तो अंग्रेजी को ही सब कुछ मान लिया था लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. Singrauli CM

स्थानीय लोगों को 75 परसट रोजगार देने की घोषणा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय कंपनियों के लिए भी बड़ी सौगात देते हुए कहा कि यहां के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय कंपनियों में 75 परसेंट स्थानीय लोगों को रखा जाएगा ऐसे में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर खुलेंगे. भाजपा द्वारा सिंगरौली में आयोजित रोड शो एवं जनसभा का आयोजन किया गया है. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि, मेरे भाइयों-बहनों, बेटे-बेटियों, अब कांग्रेस व् आम आदमी पार्टी के बहकावे में मत आना, जो विकास और जनकल्याण के कार्य करे, उसे अपना वोट दो. सीएम बोले- मैं मध्यप्रदेश में एक सामाजिक क्रांति करने वाला हूं। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा. जो जहां है, उसको वहीं रहने की जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा. Singrauli CM

सीएम ने कही ये बात-

- Advertisement -

सीएम बोले- गरीब परिवार के बच्चे पढ़ाई से दूर क्यों रहें? यदि उनमें प्रतिभा है. तो आगे बढ़ने का अवसर उन्हें क्यों ना मिले। बच्चों का यह मामा गरीब परिवार के बच्चों की उच्च शिक्षा तक की फीस भर रही है. गरीब बहन अगर बेटा बेटी को जन्म देगी, तो जन्म देने के पहले 4000, जन्म देने के बाद 12000 रूपये, कुल 16000 रूपये बहन को दिया जाएगा ताकि वह भी घर पर रह कर कुछ दिन आराम कर सके और पोषक आहार प्राप्त कर सके. सिंगरौली जिले में लघु उद्योग खोलने के लिए भी उन्होंने बेरोजगारों के लिए एक लाख से लेकर 50 लाख तक का ऋण देने की भी बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि इसका गारंटर कोई और नहीं बल्कि आपका मामा होगा. Singrauli CM

Singrauli में CM का रोड शो: शिवराज की हुँकार दी कई सौगात, बोंले -अब हिंदी में मेडिकल की होगी पढ़ाई, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
photo by google

कांग्रेस और आप सदैव करती है तुष्टिकरण की राजनीति  : CM

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस और आप हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती आ रही है जब माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया तो यह दोनों पार्टियां सवाल खड़े कर रही थी और सबूत मांग रही थी. तुष्टिकरण की नीति के कारण ही आतंकवाद बढ़ता है. मध्यप्रदेश की धरती पर किसी आतंकी, गुंडे और बदमाश के लिए कोई जगह नहीं है. सीएम ने कहा कि, कांग्रेस कभी सिंगरौली को जिला भी नहीं बना पाई. सिंगरौली को जिला भाजपा ने बनाया और अब रेल लाइन बिछाई जा रही है. विकास ही हमारा ध्येय है. Singrauli CM

कमलनाथ हमेशा पैसे नहीं होने का रो रहे थे रोना

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार बनी तो वह पैसा नहीं होने का रोना रो रहे थे लेकिन अब मामा आपका है मामा के पास पैसों की कोई कमी नहीं है हम गरीबों की हर सुख सुविधाओं का ख्याल रखेंगे उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने सरकार में आते ही गरीब भाई-बहनों के कल्याण की योजना “संबल” को बंद कर दिया था. मेरी बहनों ने आपका क्या बिगाड़ा था, जो उन्हें गर्भावस्था के दौरान दी जाने वाली 16000 को बंद कर दिया था. Singrauli CM

ये भी देखिए -Katrina Kaif ने सुहागरात का खोला राज,6 साल छोटे पति को नहीं था इसका एक्सपीरियंस बतानी पड़ी यह बातें !

Singrauli में CM का रोड शो: शिवराज की हुँकार दी कई सौगात, बोंले -अब हिंदी में मेडिकल की होगी पढ़ाई, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
photo by google

मोरवा में मुख्यमंत्री ने कहा कि , जब तक पूरी व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक विस्थापन नहीं होने दूंगा और जब तक विस्थापन नहीं होता तब तक विकास का कोई काम रुकने नहीं दूंगा. मेरे नौजवान बेटे-बेटियों तेजी से सिंगरौली में उद्योग आ रहे हैं. उद्योग आयें, मैं उनका स्वागत करता हूं, लेकिन तुम भी अपना काम धंधा प्रारंभ करो, इसके लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 50 लाख रुपये तक लोन दिया जायेगा. Singrauli CM

मध्यम एवं गरीब परिवार के जिन बच्चों की अंग्रेजी भाषा कमजोर थी, उन्हें मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई से वंचित होना पड़ता था. अब हम इसकी पढ़ाई हिंदी में कराएंगे, जिससे बच्चे अपने सपने पूरे कर सकें. Singrauli CM

इस सभा में मेरी बहन ने भी बड़ी संख्या में आई हैं. मेरी बहनों, मेरी कामना है कि तुम्हारी आमदनी कम से कम ₹10000 महीना हो, हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. Singrauli CM

मोरवा में मुख्यमंत्री ने कहा कि , जब तक पूरी व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक विस्थापन नहीं होने दूंगा और जब तक विस्थापन नहीं होता तब तक विकास का कोई काम रुकने नहीं दूंगा. मेरे नौजवान बेटे-बेटियों तेजी से सिंगरौली में उद्योग आ रहे हैं. उद्योग आयें, मैं उनका स्वागत करता हूं, लेकिन तुम भी अपना काम धंधा प्रारंभ करो, इसके लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 50 लाख रुपये तक लोन दिया जायेगा. Singrauli CM

Singrauli में CM का रोड शो: शिवराज की हुँकार दी कई सौगात, बोंले -अब हिंदी में मेडिकल की होगी पढ़ाई, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular