Kejriwal held a road show in Singrauli – said, I will change the city to win the queen, BJP-Congress-Bahujan’s rage has increased
Kejriwal held a road show in Singrauli : सिंगरौली – सिंह ऋषि की धरती में नगरीय निकाय चुनाव पूरे शबाब पर है. भाजपा,कांग्रेस,आम आदमी पार्टी व बहुजन के बीच चतुष्कोण मुकाबला माना जा रहा है. इस बीच आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सिंगरौली में रोड शो करने के लिए पहुंचे तो एक बड़ा जनसैलाब उनके साथ खड़ा हुआ. केजरीवाल ने सिंगरौली में रानी अग्रवाल के लिए जिस तरह से फील्डिंग सजा दी है,अब सियासी मैच खेला जाना है आप द्वारा दिखाए गए ट्रेलर ने कांग्रेस,भाजपा और बहुजन की धुकधुकी बढ़ा दी है. Kejriwal Singrauli

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हेलीपैड एनसीएल ग्राउंड में उतरा जहां से वह मस्जिद चौराहा पहुंचे मस्जिद चौराहा से उनका रोड शो शुरू हुआ और अंबेडकर चौक पहुंचा जहां सभा में तब्दील हुई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार मौका आम आदमी पार्टी और रानी दीदी को देकर देखो, अभी तक आपने बीजेपी वालों को मौका देकर देखा है, कांग्रेस वालों को मौका दिया, एक मौका रानी दीदी को दे कर देखो. पूरी ईमानदारी से काम करेंगे. और आप से पूछ कर काम करेंगे जो काम आप कहोगे वही करेंगे. आपके हिसाब से नगर निगम का होगा विकास. Kejriwal Singrauli

सीएम केजरीवाल ने कहा कि सिंगरौली नगर निगम का बजट आपके हिसाब से होगा. आप कहोगे कि सड़क बनाओ, सड़क बनाएंगे, आप कहोगे कि पानी ठीक करो तो पानी ठीक करेंगे, अभी मैं देख रहा हूं कि एक ही सड़क को बार-बार बनाया जा रहा है और लगातार बनती रहती है, ठेकेदार भ्रष्टाचार करते है.
चोरी हो जाते हैं सारे पैसे. पहले दिल्ली में भी यही हाल था. वहां भी बीजेपी कांग्रेस, बीजेपी कांग्रेस की सरकार बन रही थी फिर आम आदमी पार्टी आई. हमने दिल्ली में बहुत काम किया वहां इलाज फ्री हो गया है. भगवान ना करे कोई गंभीर बीमारी हो लेकिन यदि हो जाए तो दिल्ली सरकार फ्री में इलाज करती है. Kejriwal Singrauli

इमानदारी से आता है पैसा और फ्री में दे देता हूं बिजली
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिजली 24 घंटे रहती है और बिजली फ्री कर दी, आज तक भारत में कभी भी नहीं हुआ. पंजाब में हमारी सरकार बनी वहां भी बिजली फ्री कर दिया. कहां से आता है यह पैसा इमानदारी की वजह से, भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया. एक बार रानी दीदी को भी मौका दो रानी दीदी को मेयर बनाओ, हमारे जितने भी पार्षद खड़े हैं उनको भी जिताओं, झाड़ू पर वोट दो और आम आदमी को जीताओं. Kejriwal Singrauli

5 साल में नगर निगम को बदल दूंगा हुलिया
केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो हम 5 साल के अंदर सिंगरौली नगर निगम का हुलिया बदल देंगे। अगर हम काम नहीं करेंगे तो अगले 5 साल बाद हम वोट मांगने नहीं आएंगे काम करें तभी वोट देना काम नहीं करें तो वोट मत देना इतने सालों से भाजपा कांग्रेश बहुजन को वोट दे रहे हो एक बार केजरीवाल को भी वोट देकर देख लो, रानी दीदी आपकी बहन है बेटी है बहू है एक बार इनको वोट देकर देखो आजमा कर देखो पूरी ईमानदारी से काम करेंगे सिंगरौली से ही केजरीवाल ने पूरे मध्यप्रदेश के लोगों से आवाहन करते हुए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर दी अब देखना होगा कि केजरीवाल का यह दौरा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को कितनी सफलता दिलाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि केजरीवाल का आना सार्थक रहा या फिर कुछ और. Kejriwal Singrauli

रानी अग्रवाल ने किया वादा
महापौर प्रत्याशी श्रीमती रानी अग्रवाल ने लोगों से वादा किया कि वह महापौर बनी तो नगरी क्षेत्र में एसी बसें चलेंगी साथ ही बार्डो में मोहल्ला क्लीनिक खोलकर लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने वादा करते हुए कहा कि एक बार हम पर विश्वास कर झाड़ू पर वोट दें और हमें जीता है म आपके सभी उम्मीदों पर खरा उतरूंगी और नगर निगम को एक नई ऊंचाई पर ले जाऊंगी. Kejriwal Singrauli
यह भी देखियें – Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल

केजरीवाल को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब
इस दौरान लोगों का एक बड़ा हो जो केजरीवाल को सुनने पहुंचा था. जिस तरह से लोग इस सभा को सुनने के लिए पहुंचे थे ऐसे में भाजपा कांग्रेस और बहुजन की चिंता जरूर बढ़ा दी है कहा जा रहा है कि केजरीवाल के आने के बाद आम आदमी पार्टी का वोट बैंक ग्राफ जहां बड़ा है तो वही विरोधियों की हालत पतली हो गई है. Kejriwal Singrauli
