Friday, April 26, 2024
HomeNationalair india: 'फ्लाइट के भीतर यात्री ने नशे में महिला यात्री पर...

air india: ‘फ्लाइट के भीतर यात्री ने नशे में महिला यात्री पर की पेशाब, एयर इंडिया ने लगाया विमान यात्रा पर बैन

- Advertisement -

air india: एयर इंडिया ने 26 नवंबर की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान ( New York-Delhi flight ) एआई 102 से जुड़ी एक घटना की पुष्टि ( event confirmation ) की है जहां लंच के थोड़ी देर बाद एक नशे में धुत पुरुष यात्री ने बिजनेस क्लास ( business class ) में बैठी एक महिला यात्री (a senior citizen) पर पेशाब कर दिया था. जिसके बाद पीड़ित महिला ने टाटा समूह के अध्यक्ष चंद्रशेखरन से शिकायत ( Complaint to Chandrasekaran ) की थी. महिला ने फ्लाइट क्रू पर भी ठोस कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया था.

- Advertisement -

मुंबई. एयर इंडिया के विमान में एक चौंकाने वाली घटना सामने देखने को मिली है यहां विमान के बिजनेस क्‍लास में न्‍यूयॉर्क से दिल्‍ली की यात्रा कर रही एक महिला पर पुरुष यात्री ने पेशाब कर दिया. पीड़ित महिला ने तत्‍काल इसकी जानकारी कैबिन क्रू मेंबर्स को दी. लेकिन ग्रुप मेंबरों द्वारा पुरुष यात्री पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की. विमान के दिल्‍ली में लैंड करने के बाद आरोपी बदतमीज पुरुष यात्री को यूं ही जाने दिया गया. पीड़ित महिला यात्री ने इस बात की लिखित शिकायत टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से की. इसके बाद एयर इंडिया की ओर से इस मामले की छानबीन शुरू की गई.

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला यात्री पर नशे में धुत शख्स द्वारा पेशाब करने के मामले पर एयरलाइंस ने एक्शन लिया है. एयर इंडिया ने फिलहाल आरोपी यात्री पर 30 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके बाद अब वह इस दौरान हवाई यात्रा नहीं कर सकेगा. वहीं इसके आगे की कार्रवाई को लेकर भी अभी मंथन जारी है. दरअसल, 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने बिजनेस क्लास में बैठी एक महिला यात्री (एक वरिष्ठ नागरिक) पर पेशाब कर दिया था. जिसके शिकायत महिला द्वारा टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन से की गई थी. साथ ही उन्होंने फ्लाइट के क्रू पर भी ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था. air india

महिला यात्री ने टाटा समूह के अध्यक्ष चंद्रशेखर शिकायत ( Chairman Chandrashekhar Grievance ) करते हुए लिखा कि क्रू मेंबर बहुत ही संवेदनशील और कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए बिल्कुल भी सजग नहीं है उन्होंने बदतमीज यात्री पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की. महिला यात्री ने आगे लिखा कि उन्हें इस घटना के बाद काफी परेशानी हुई लेकिन एयरलाइंस की ओर से किसी भी तरह की उन्हें सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित नहीं की गई. ‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ ( ‘times of India’ ) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 घटित हुई थी. यह विमान न्‍यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट से दिल्‍ली के लिए रवाना हुई थी. air india

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विमान के बिजनेस क्‍लास में यात्रा कर रही महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन को लिखी चिट्ठी में बताया, ‘लंच के बाद लाइट स्विच ऑफ कर दी गई थी. इसके कुछ देर बाद ही नशे में धुत एक यात्री मेरी सीट के पास आया और मुझपर पेशाब कर दिया. पेशाब करने के बाद वह यात्री मेरी सीट के पास ही खड़ा रहा. पास बैठे एक यात्री ने जब उसे वहां से जाने के लिए कहा जब वह वहां से हटा.’

अब इस मामले में एयर इंडिया की तरफ से बताया कि न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट पर पुरुष यात्री द्वारा अस्वीकार्य और अशोभनीय तरीके से व्यवहार किया, जिससे एक साथी यात्री को अत्यधिक परेशानी हुई. इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है. इसको लेकर पुलिस में पहले ही शिकायत दर्ज हो चुकी है और एयर इंडिया कानून प्रवर्तन ( air india law enforcement ) एजेंसियों के साथ-साथ नियामक प्राधिकरणों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है.

air india: 'फ्लाइट के भीतर यात्री ने नशे में महिला यात्री पर की पेशाब, एयर इंडिया ने लगाया विमान यात्रा पर बैन
photo by me

यह भी पढ़े — Actresses Copies Urfi Javed Style: ऊर्फी की सक्सेस देख टॉप की हीरोइनें कर रही साजिश,

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular