Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaillegal sand seized:1.5 लाख कीमत के भण्डारित रेत जप्त, खनिज एवं पुलिस...

illegal sand seized:1.5 लाख कीमत के भण्डारित रेत जप्त, खनिज एवं पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, मजौना गांव का मामला

- Advertisement -
- Advertisement -

illegal sand seized: डेढ़ लाख कीमत के भण्डारित रेत जप्त,खनिज एवं पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई, मजौना गांव का मामला

illegal sand seized: सिंगरौली 7 जनवरी। देवसर क्षेत्र के मजौना में अवैध रूप से भण्डारित करीब 100 घन मीटर कीमत डेढ़ लाख के रेत को खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए जप्त कर सुरक्षार्थ जियावन थाना परिसर में रखा दिया गया है। इसकी शिकायत खनिज एवं जियावन पुलिस के यहां की गयी थी। इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।


जानकारी के मुताबिक कलेक्टर अरुण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में देवसर क्षेत्र अंतर्गत खनिज रेत के अवैध भण्डारण को संज्ञान में लेते हुए आज शनिवार को सुबह खनिज विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक डॉ. विद्याकान्त तिवारी, थाना जियावन निरीक्षक कपूर त्रिपाठी से चर्चा करके कार्रवाई की रणनीत तय करते हुए साथ में कपिल मुनि शुक्ला एवं तहसील देवसर के प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह को लेकर थाना जियावन पहुंच कर पुलिस अमले के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए ग्राम सेमुआर, चकुआर एवं ग्राम मजौना अंतर्गत कई जगहों पर लावारिस खनिज रेत भण्डारण को जप्ती करके वाहन हाइवा व जेसीबी मशीन के माध्यम से उठवा कर थाना जियावन में सुरक्षार्थ रखवाया गया। illegal sand seized

जप्त अवैध रेत की अनुमानित मात्रा लगभग 100 घनमीटर 35 ट्राली एवं मूल्य लगभग 1.5 लाख है। उक्त कार्रवाई में जियावन पुलिस आरक्षक आशीष द्विवेदी एवं खनिज विभाग के सैनिक गजानन्द कुमार व दीनबन्धु की भूमिका सराहनीय रही।illegal sand seized

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular