5 members of silencer thief gang arrested in Indore, used to steal for this metal worth more than gold
Indore : इंदौर – मध्य प्रदेश की मिनी मुंबई व आर्थिक राजधानी की पुलिस के नाक में दम साइलेंसर चोर गिरोह ने करके रखा था. चोर गिरोह गाड़ियों के साइलेंसर चोरी करके इनमें मौजूद प्लेटिनम चोरी चुरा लेते हैं.जहां पुलिस ने अपने मुख्य वीरों को एक्टिव करते हुए इक्को गाड़ियों के साइलेंसर चुराने वाली गैंग के पांच सदस्यों की गिरफ्तार किया हैं.
Indore : आरोपियों से पुलिस ने धारदार हथियार और चोरी किये साइलेंसर भी जप्त किये हैं.आरोपियों ने 25 से जायदा सायलेंसर चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबुला हैं पुलिस अन्य चोरी की घटनाओ के बारे में पूछताछ कर रही हैं. जानकार बताते हैं कि इस साइलेंसर में कैटेलिटिक कन्वर्टर मौजूद होता है। कैटेलिटिक कन्वर्टर, प्लेटिनम ग्रुप ऑफ मेटल्स (PGM) से बनता है। बता दें कि प्लेटिनम, पैलेडियम और रोडियम को संयुक्त तौर पर प्लेटिनम ग्रुप ऑफ मेटल्स यानि PGM कहते हैं। कहा जाता है कि पीजीएम की कीमत सोने से भी ज्यादा होती है। यही वजह है कि चोर ईको के साइलेंसर की और काफी तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।
इंदौर की कनाड़िया थाना पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की कुछ बदमाश मित्रबंधु नगर में नेक्सा शोरूम में डकैती डालने की योजना बना रहे हे सुचना पर पुलिस ने दो टाइम बनाकर कर मोके पर दबिश दी और पांच आरोपी बिलाल,अकरम,कल्लू।वाहिद और समीर को गिरफ्तार किया हे सभी आरोपी खजराना के रहने वाले हे आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने धारदार हाथीयार भी बर्नाड किये हे सभी आरोपियों को थाने लेकर पूछताछ की गई तो चौकाने वाला खलसा हुवा। Indore
25 से अधिक घटनाओं को दिया अंजाम बेटा
आरोपी इक्को गाड़ी के साइलेंसर चोर गिरोह के हे और आरोपियों ने साइलेंसर चोरी की 25 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला किया हे इको कार में लगने वाले साइलेंसर में प्लेटिनम नामक पदार्थ रहता है उसी को चुराने के लिए साइलेंसर को चुराता था गिरोह पुलिस ने गिरोह से चोरी किये सायलेंसर भी जप्त किये हे आरोपी लाखों रुपए में दिल्ली के व्यापारी को बेचते साइलेंसर.आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई हे चोरी के साइलेंसर खरीदने वाले व्यापारी के पकडे जाने के बाद कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. Indore
यह भी पढ़े — Rekha : ओम पुरी कुर्सी में बैठ रेखा के साथ सेक्स में हो गए थे चूर, हालत हो गई थी खराब, देखे विडिओ

यह भी पढ़े — Aashram Fame Babita: बाबा निराला के साथ बिस्तर गर्म कर बबीता ने तोड़ी सारी मर्यादा,अब बिना कुछ पहने कैमरे के सामने खोले कोट के…

यह भी पढ़े — अनुष्का शर्मा का डार्क सीक्रेट,इन 6 मर्दों के साथ रहा सम्बंध,एक ने तो रात से सुबह तक किया ; दिन उठ नही पा रही…
