Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News - हत्या, लूट समेत अन्य गंभीर अपराधो के एक सैकडा...

Singrauli News – हत्या, लूट समेत अन्य गंभीर अपराधो के एक सैकडा आरोपी पहुंचे सलाखो के पीछे, काम्बिंग ऑपरेशन से अपराधियों में हड़कंप

- Advertisement -
- Advertisement -

Singrauli News – Hundreds of accused of serious crimes including murder, robbery reached behind the bars, the criminals were stirred up by the combing operation

Singrauli News : सिंगरौली 26 सितम्बर । दरम्यानी रात्रि सिंगरौली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा की अगुवाई में एक साथ पूरे जिले में काम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसके तहत सभी थाना व चौकी स्तर पर 31 पुलिस पार्टियो के माध्यम से पूरे जिले में लगभग 250 पुलिस बल के साथ हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार सहित गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार वारण्टियों की तलाश एवं गुण्डे बदमाशो तथा हिस्ट्री सीटर बदमाशों की चेकिंग की गई । 

Singrauli News : इस दौरान 8 स्थाई वारण्टी, 95 गिरफ्तारी वारण्ट सहित हत्या, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों के फरार 103 आरोपी पकड़ाये। जबकि 256 हिस्ट्रीसीटरों की चेकिंग की गई. काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना वैढऩ द्वारा 21 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 78 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग की गई। इसी प्रकार थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा 6 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 41 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग,थाना नवानगर द्वारा 7 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 19 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग.

थाना मोरवा द्वारा 16 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 43 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग की गई, थाना बरगवां द्वारा 13 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 18 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग थाना माड़ा द्वारा 4 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 22 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग, थाना जियावन द्वारा 4 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 8 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग, थाना सरई द्वारा 14 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 9 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग, थाना लंघाडोल द्वारा 2 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 5 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग, थाना चितरंगी द्वारा 9 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 5 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग, थाना गढ़वा द्वारा 7 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 8 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग की गई। Singrauli News

एक ही रात में हत्या, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों के फरार एक सैकड़ा से अधिक अपराधी पहुचें सलाखो के पीछे। साथ ही 256 गुण्ड बदमाशों हिस्ट्रीसीटरों को किया गया चेक शराब एवं रेत के अवैध कारोबारियों में हड़कंप आबकारी के 16 प्रकरणों में 400 लीटर शराब जब्त किया गया। Singrauli News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular