Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli :अवैध रेत परिवहन करते दो वाहन जब्त ,खनिज विभाग की टीम...

Singrauli :अवैध रेत परिवहन करते दो वाहन जब्त ,खनिज विभाग की टीम रात्रि गश्त के दौरान पकड़ा, की कारवाई

- Advertisement -

Singrauli – खनिज विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों से रात्रि गश्त के दौरान दो वाहनों को पकड़ा है। खनिज विभाग के द्वारा पकड़े गए वाहन व वाहन चालको,मालिको(owners) के खिलाफ खनिज अधिनियम एक्ट(Mineral Act Act against) के तहत कारवाई की गई।

Singrauli कलेक्टर अरुण कुमार परमार के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी के राय के कुशल मार्गदर्शन मे खनिजो के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण की मिल रही सूचना को संज्ञान में लेते हुए खनिज विभाग(Department of Minerals) के निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला, खनिज सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह एवं सैनिक राम सिंह चौहान,सैनिकमहावीर शाहू ,सैनिक तिलकराज सिंह एवं जवान दीनबन्धु को लेकर बैढऩ, जयन्त,कसर, बरगवां, अमलोरी, मुहेर क्षेत्र का भ्रमण किया गया।

- Advertisement -

शुक्लामोड से बरगवां की ओर जाते समय कसर में रात्रि में एक बिना नम्बर पॉवर ट्रेक ट्रैक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए  देखा गया। जिसे रोकवाकर वाहन चालक से पूंछताछ की गई तो बताया कि दादर के ठाकुर साहब का है। ट्रैक्टर चिंगीटोला से रेत लोड करके  विक्रय हेतु परसोहर ले जा रहा हूं । मेरे पास खनिज रेत के सम्बंध में किसी प्रकार के वैध अभिवहन पास नही हैं.Singrauli

वैध अभिवहन पास नही पाये जाने पर जप्ती करके थाना बरगवां में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया । वही भ्रमण दौरान अमलोरी कन्वेयर रोड के अंदर में एक महिन्द्रा युवो  एमपी 66ए 3166 वाहन मालिक सुंदर लाल शाह को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्ती करके सुरक्षार्थ पुलिस चौकी खुटार में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया.Singrauli

दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली एवं ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन,परिवहन तथा भंडारण के निवारण नियम 2022 के तहत प्रकरण तैयार कर प्रभावी दंडात्मक कार्यवाही हेतु कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यवाही में जिला खनिज सर्वेक्षक मुनेन्द्र सिंह एवं सैनिक दीनबन्धु की भूमिका सराहनीय रही.Singrauli

also read – Singrauli: बाजार बैठकी को लेकर असमंजस-अखिलेश

Singrauli :अवैध रेत परिवहन करते दो वाहन जब्त ,खनिज विभाग की टीम रात्रि गश्त के दौरान पकड़ा, की कारवाई
photo by google

also read – Singrauli news : हिंडालको महान मच्छरदानी अभियान से सात वर्षो में 25000 लोगो को मलेरिया व डेंगू से बचाया

Singrauli :अवैध रेत परिवहन करते दो वाहन जब्त ,खनिज विभाग की टीम रात्रि गश्त के दौरान पकड़ा, की कारवाई
photo by mee
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular