Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli : प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ परिवहन व बिक्री करने वाले दो...

Singrauli : प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ परिवहन व बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,105 शीशी सिरफ व एक बाइक जब्त,गढ़वा पुलिस ने की कारवाई

- Advertisement -

Singrauli -गढ़वा पुलिस ने 105 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरफ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार(arrested the accused) किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं औषधि नियंत्रण अधिनियम (drug control act)के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

यह कारवाई पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह,एएसपी शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं प्रभारी एसडीओपी चितरंगी राजीव पाठक के निगरारी में गढ़वा थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय ने कारवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार गढ़वा थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक में सवार होकर प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ कोरेक्स(sirf corex) चितरंगी तरफ से चितावल पुल के रास्ते बहरी जिला सीधी तरफ लेकर जाने वाले हैं।

- Advertisement -

मुखबिर की सूचना को थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर मुखबिर के बताएनुसार जगह पर रवाना किया। जहां पुलिस टीम ने चितावल पुल के बैरियर के पास पहुंचकर उन दो व्यक्तियों की इंतजार करने लगी। जैसे ही दोनो व्यक्ति चितावल पुल बैरियर के पास पहुंचे तो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए लेकिन पुलिस घेराबंदी करते हुए दोनो आरोपियों को दबोच लिया।

पूछताछ के दौरान दोनो व्यक्तियों ने अपना नाम प्रकाश सिंह गहरवार पिता सुखेन्द्र सिंह गहरवार निवासी झुमरिया थाना बहरी जिला सीधी एवं जिसके साथ बाइक के पीछे एक बाल आपचारी भी था। पुलिस ने तलाशी के दौरान 105 शीशी नशीली कफ सिरफ एवं काले रंग की बाइक क्रमांक एमपी 53 एमई 8835 को जब्त करते हुए थाने ले गई।

जहां पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ कृत्य धारा 5/13 औषधि नियंत्रण एवं 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। गढ़वा निरीक्षक अनिल उपाध्याय ने आगे बताया कि गढ़वा पुलिस द्वारा नशीली दवावाओं के तस्करों व कारोबारियों पर लगातार कारवाई की जा रही है।

गढ़वा पुलिस अब तक 3000 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरपु पर कारवाई की गई थी। उक्त कारवाई उनि सूरज सिंह,सउनि शिवकांत बागरी, आर.सुदर्शन चौहान,प्रकाश सिंह, विजय यादव, अरविंद यादव,आर.मुकेश पाण्डेय व आर.चालक आशीष सिंह की भूमिका रही।

also read – Singrauli news : भाजपा से ऊब चुकी है जनता-रानी अग्रवाल, आम आदमी पार्टी सिंगरौली के द्वारा दिल्ली एमसीडी जीत पर मनाया जश्न

Singrauli : प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ परिवहन व बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,105 शीशी सिरफ व एक बाइक जब्त,गढ़वा पुलिस ने की कारवाई
photo by mee

also read – Satna News: सतना कोर्ट ने उम्र कैद की सुनाई सजा, पत्नी पर अवैध संबंध के कारण दोस्त की थी हत्या

Singrauli : प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ परिवहन व बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,105 शीशी सिरफ व एक बाइक जब्त,गढ़वा पुलिस ने की कारवाई
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular