Singrauli news – आम आदमी पार्टी जिला सिंगरौली में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल के निर्देशानुसार (as directed)एवं रानी अग्रवाल के उपस्थिति में जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में सिंगरौली जिले के तीनों विधानसभा (Assembly)क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर जिले एवं विधानसभा के पदाधिकारियों के द्वारा दिल्ली एमसीडी चुनाव (mcd election)में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ जीत की खुशी में जश्न मनाया गया।
Singrauli news – सिंगरौली जिले के जिला कार्यालय (The Office)बैढऩ में प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल की उपस्थिति में पटाखे जलाकर एवं राहगीरों(torches and passersby) को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया गया। जिले के चितरंगी विधानसभा में बिरेन्द्र वैश्य एवं अखंड सिंह के नेतृत्व में चितरंगी के ग्राम पंचायत करैला में राघवेंद्र बैस ने ग्रामवासियों को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
देवसर विधानसभा के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष बबुआ राम बैस के नेतृत्व में नगर परिषद बरगवां में एवं अनिल शाह,संजय शाह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खुटार में नवानगर वार्ड 24 में आम आदमी पार्टी की पार्षद शिवकुमारी कुशवाहा के नेतृत्व में पटाखें जलाकर एवं मिठाई वितरण कर जीत का जश्न मनाया गया। जश्न के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता अब भारतीय जनता पार्टी से ऊब चुकी है.Singrauli news
निश्चित ही 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की भ्रष्ट सरकार से सिंगरौली की जनता पूर्णत:परेशान हो चुकी है आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में सिंगरौली जिले के तीनों विधानसभा में आम आदमी पार्टी का ही विधायक बनेंगे.Singrauli news
जिस तरह से दिल्ली पंजाब की जनता ने भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाया है उसी तरह से सिंगरौली में भी जनता निश्चित ही भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखायेगी। जश्न के कार्यक्रम में यूथ प्रदेश अध्यक्ष संदीप साह, जिला संगठन मंत्री कुंबेश्वर जायसवाल,महिला जिला अध्यक्ष अनिता बैस ,जिला सचिव दिलीप मिश्रा, मोहम्मद सज्जाद, यूथ अध्यक्ष अक्षय शाह, विधानसभा संगठन मंत्री राजकुमार पांडे,संदीप सिंह,चंदेल अर्जुन शाह,सचिन सिंह,नीरज कुशवाहा, रतिभान साकेत,संजय शाह ,मुकेश पांडे,वीरेन्द्र शर्मा एवं अनेक कार्यकर्ता जिला कार्यालय बैढऩ में मौजूद रहे.Singrauli news
also read – Singrauli News: ग्रामीण अंचलो में शासकीय विद्यालयो की बिगड़ी व्यवस्था विद्यार्थियों को नही मिल पा रहा शिक्षा एवं सुविधा

also read – Satna News: सतना कोर्ट ने उम्र कैद की सुनाई सजा, पत्नी पर अवैध संबंध के कारण दोस्त की थी हत्या
