Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli news: प्रभारी मंत्री पर भारी एसडीएम, कारखास को नहीं कर रहा...

Singrauli news: प्रभारी मंत्री पर भारी एसडीएम, कारखास को नहीं कर रहा रिलीफ़, तरह तरह की हो रही चर्चा

- Advertisement -

Singrauli news: स्थानांतरण के दो माह बाद भी एसडीएम सिंगरौली नही कर रहे रिलीव चपरासी का सरई तहसील(sarai tehsil) में हुआ है स्थानांतरण, काट रहा मलाई

- Advertisement -

Singrauli news: सिंगरौली। उपखण्ड कार्यालय(upkhand karyalaya) सिंगरौली में पदस्थ चपरासी का स्थानांतरण तहसील सरई(tehsil sarai) के लिए दो माह पूर्व हो चुका है। इसके बावजूद एसडीएम सिंगरौली चपरासी को रिलीव नही कर रहे हैं। बताया जाता है कि एसडीएम (sdm) का चपरासी कारखास है। जिसके चलते कार्यालय में बैठकर मलाई काट रहा है.

गौरतलब हो कि दो माह पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री के आदेश पर मध्यप्रदेश शासन के द्वारा राजस्व विभाग में काफी फेरबदल किया गया था। दो माह पूर्व हुए स्थानांतरण में राजस्व के सभी कर्मचारियों ने स्थानांतरित जगहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कामकाज में लग गए हैं। लेकिन उपखण्ड कार्यालय सिंगरौली में शायद प्रभारी मंत्री के आदेश की खुलेआम धज्जियां एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार उड़ा रहे हंै। तभी तो प्रभारी मंत्री के आदेश व शासन के स्थानांतरण नीति के बावजूद आज तक चपरासी जितेन्द्र कुर्मी को सरई के लिए स्थानंातरित नही किया गया है। ऐसे में कहीं न कहीं अन्य कर्मचारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।  आखिर सभी का स्थानांतरण हुआ है तो इसे रिलीव करने में एसडीएम सिंगरौली क्यों देरी कर रहे हैं या फिर अन्य कोई वजह है। इसको लेकर चर्चाओं की बाजार गरम है. Singrauli news

बनता है कारखास
एसडीएम कार्यालय के जुड़े सूत्र बताते हैं कि चपरासी जितेन्द्र कुर्मी का स्थानांतरण सरई तहसील के लिए हुआ है। लेकिन धीरे-धीरे दो माह का समय बीत रहा है इसके बावजूद चपरासी को रिलीव नही  किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि चपरासी अधिकारी का कारखास है। जिसके चलते इसे रिलीविंग आर्डर नही दिया जा रहा है। इससे तो साफ जाहिर होता है कि खुलेआम एसडीएम सिंगरौली प्रभारी मंत्री के आदेश की धज्जिया उड़ा रहे हैं. Singrauli news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular