Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News : कॉम्बिंग गश्त में हत्या,लूट,सहित अन्य अपराधों के फरार 75...

Singrauli News : कॉम्बिंग गश्त में हत्या,लूट,सहित अन्य अपराधों के फरार 75 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,मचा हड़कम्प

- Advertisement -
- Advertisement -

Singrauli News Police caught 75 accused absconding of crimes including murder, robbery and other crimes in combing patrol, created a stir

Singrauli News : ऑपरेशन प्रहार के साथ सिंगरौली पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के तहत अपराधियों पर कसा शिकंजा,173 लीटर अवैध शराब जप्त,241 गुण्डे,बदमाश, हिस्ट्रीशीटर किये गये चेक

Singrauli News : सिंगरौली 29 अक्टूबर। 28-29 अक्टूबर की दरम्यानी रात्रि पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा एएसपी शिव कुमार वर्मा की अगुवाई में एक साथ पूरे जिले में काम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया।

जिसके तहत सभी थाना, चौकी स्तर पर 37 पुलिस पार्टियों के माध्यम से पूरे जिले में लगभग 227 पुलिस बल के साथ हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार सहित गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार वारण्टियों की तलाश एवं चेकिंग की गई। ऑपरेशन के दौरान कई सालो से फरार 13 स्थाई वारण्टी तथा 62 गिरफ्तारी वारण्ट सहित हत्याए लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों के 75 आरोपी हिरासत में लिये गये, जबकि 241 हिस्ट्रीसीटरों की चेकिंग की गई. Singrauli News

Singrauli News : कॉम्बिंग गश्त में हत्या,लूट,सहित अन्य अपराधों के फरार 75 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,मचा हड़कम्प
photo by google

काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना वैढऩ द्वारा 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर 73 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग की गई। इसी प्रकार थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा 4 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 22 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग, थाना नवानगर द्वारा 6 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 20 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग, थाना मोरवा द्वारा 15 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 40 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग, थाना बरगवां द्वारा 6 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 23 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग, थाना माड़ा द्वारा 5 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 25 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग की गई. Singrauli News

बता दें कि थाना जियावन द्वारा 6 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 7 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग, थाना सरई द्वारा 8 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 8 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग,थाना लंघाडोल द्वारा 2 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 3 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग, थाना चितरंगी द्वारा 6 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 5 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग, थाना गढ़वा द्वारा 9 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 15 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग की गई। काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना बैढऩ, विन्ध्यनगर, बरगवां, चितरंगी, थाना सरई द्वारा 1-1, थाना माड़ा,मोरवा,जियावन,गढ़वा द्वारा 2-2 सहित गंभीर अपराधों की लम्बे समय से फरार कुल 13 स्थाई वारण्टी गिरफ्तार किये गए. Singrauli News

 सिंगरौली पुलिस द्वारा काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान रात भर छापामारी कर आबकारी अधिनियम के तहत 23 प्रकरणों में 173 लीटर अवैध शराब जब्त की गई जिसके तहत थाना बैढऩ द्वारा 1 प्रकरण, थाना नवानगर द्वारा 1 प्रकरण, थाना मोरवा द्वारा 2, थाना माड़ा द्वारा 4, थाना सरई द्वारा 8 प्रकरण, थाना चितरंगी द्वारा 3 प्रकरण, थाना जियावन व लंघाडोल 1-1 प्रकरण तथा थाना गढ़वा द्वारा 2 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये. Singrauli News

इनका कहना है

त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सिंगरौली पुलिस द्वारा अपराधिक तत्वो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 28-29 अक्टूबर की दरम्यानी रात्रि 227 पुलिसकर्मियों के साथ पूरे जिले में एक साथ काम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया तथा सिंगरौली पुलिस द्वारा एक ही रात में हत्या, लूट, डकैती के प्रकरणों में लम्बे समय से फरार लगभग पौने सैकड़ा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। कॉम्बिंग के दौरान आबकारी के 14 प्रकरणों में 173 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है. Singrauli News

बीरेन्द्र कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक,सिंगरौली

यह भी पढ़े — Film में इंटीमेट सीन करते हकीकत में बेकाबू हो गए थे एक्ट्रेस , साथी कलाकार हो गए थे हैरान

यह भी पढ़े — Diwali में करीना ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस, खरीद सकते हैं शानदार महंगी बाइक !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular