Singrauli news: सिंगरौली 3 जनवरी – एमपी अजब है यहां के ( Mp3 is amazing here ) कारनामे गजब है यूं ही नहीं कहा जाता. यहां आए दिन ऐसी ऐसे मामले सामने आते हैं जिसे सुनने वालों ( those who listen ) को पहले यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन फिर वह भी समझ जाते हैं कि ऐसे ही मध्य प्रदेश पूरे देश ( Madhya Pradesh whole country ) में सुर्खियों में नहीं रहता. यहां के अधिकारी और कर्मचारी आए दिन अपने अजब-गजब कारनामों ( amazing adventures ) से सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोल देते हैं ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जनसुनवाई ( public hearing on ) में देखने को मिला.
बता दें कि चितरंगी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत निवारी एक बुजुर्ग अपने जिंदा साबित करने के लिए कलेक्ट्रेट सहित तहसीलों के चक्कर काट रहा है. यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति खुद को जिंदा साबित करने के लिए थकहार कर जनसुनवाई में पहुंच कलेक्टर से गुहार लगाया है.मामला चितरंगी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवारी का है. कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं. Singrauli news
Also Read — Urfi Javed ने पट्टियां लपेटकर दिखाए बॉडी कट्स, ब्लैक पट्टी में मचाया कोहराम, देखें वीडियो
दरअसल आज मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत लेकर एक बुजुर्ग पहुंचा और कहा कि साहब अभी मैं जिंदा हूॅ पटवारी ने मुझे मृत घोषित कर दिया है। मेरे भूमियों पर दूसरे व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया है। मैं दाने-दाने के लिए मोहताज हूॅ। जिसको लेकर मैं कई बार स्थानीय सरपंच ( local sarpanch ) , सचिव सहित पटवारी से गुहार भी लगाया। लेकिन आज तक हमारी समस्या का निदान ( problem solving ) नहीं हो पाया। मैं आपके समक्ष जीवित खड़ा हूॅ। फिर भी हमें मृत घोषित कर दिया गया है। इस दौरान हमें केवल खाद्यान बस मिल रहा है। अन्य योजनाओं से वंचित कर दिया गया है। बुजुर्ग की बात सुनकर कलेक्टर ने गंभीरता ( Collector seriously ) से लेते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. Singrauli news
