stylish look : पायल, महिलाओं के श्रृंगार ( women’s makeup ) का एक प्रमुख हिस्सा होने के साथ-साथ फैशन उद्योग ( fashion industry ) में बहुत ही फैशनेबल सामान के रूप में भी लोकप्रिय हैं. जहां पायल आपको ट्रेडिशनल लुक (traditional look) देती है वहीं दूसरी तरफ पायल में कुछ डिजाइन (design) ऐसे भी हैं जिन्हें आप स्टाइलिश और इंडोवेस्टर्न लुक ( stylish and Indowestern look) पाने के लिए वेस्टर्न आउटफिट( western outfit) के साथ पहन सकती हैं।
आजकल मार्केट (market) में पायल के कई डिजाइन मिल जाएंगे, जिन्हें आप जींस, पैंट या ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं.अगर आप जींस के साथ पायल पहनना चाहती हैं और इसके लिए कुछ डिजाइन ढूंढ रही हैं तो आज हम इसमें आपकी मदद करेंगे.
मल्टी चेन पायल

मल्टी चेन पाइल्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे. फंकी लुक (fanki look) में उपलब्ध, आप इन पायल को थोड़ा कस्टमाइज़ (Cistmise)कर सकते हैं और अपने पसंदीदा मोती या अंग्रेजी वर्णमाला जोड़ सकते हैं. stylish look
आपको बता दें कि इस तरह की पायल में आपको जोड़ी चिन्ह वाली पायल भी मिल जाएगी.आप इन्हें अपनी राशि के अनुसार भी खरीद सकते हैं.यदि आपकी कोई शुभ राशि है तो उसके अनुसार आप अपने लिए ऐसी पायल खरीद सकते हैं.अगर आप एंकल लेंथ जींस के साथ मल्टी चेन एंकल लेंथ पहनती हैं तो यह और भी खूबसूरत लगेगी और इसकी सभी परतें अच्छे से फ्लर्ट करेंगी. Also Read — Vidya Balan के साथ एक शख्स ने की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस ने ऐसें बचाई लाज, पति के सामने खींचा साड़ी का पल्लू
पर्ल पायल डिजाइन

परंपरागत रूप से पैरों में चांदी की पायल पहनी जाती है . नाग वाली इस पायल में मीना वर्क और बीड्स वर्क महिलाओं में काफी मशहूर है. लेकिन अगर आप जींस के साथ कुछ ट्रेंडी लुक ( trendi look) वाली पायल पहनना चाहती हैं तो पर्ल डिजाइन वाली पायल ट्राई (try)करें। आपको बाजार में ढेर सारे छोटे और बड़े मोतियों के पायल मिल जाएंगे.
अगर आप कलरफुल पर्ल पायल( colorful parl payal)पहनना चाहती हैं तो आपको मार्केट में कई डिजाइन मिल जाएंगे.इसलिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप किस तरह की जींस के साथ किस तरह की पायल पहनना चाहती हैं, क्योंकि पायल के भारी और हल्के दोनों तरह के डिजाइन (design) होते हैं. stylish look
पायल के सीप डिजाइन

अगर आप बोहो लुक चाहती हैं और फ्रिंज डीटेलिंग वाली जींस पहनने वाली हैं तो आपको सीप डिजाइन वाली पायल चुननी चाहिए.मार्केट में आपको इस तरह के पायल के कई डिजाइन मिल जाएंगे. लेकिन इनके हल्के से हल्के ढेर भी आपको भारी महसूस कराएंगे। इसलिए आपको उनके डिजाइन चुनते समय सावधान ( Be careful when choosing a design ) रहना चाहिए.साथ ही अगर आप इस तरह की पायल कैरी कर रही हैं तो आपको भी ऐसे फुटवियर का चुनाव करना चाहिए जिससे पायल की डिजाइन (design) छुपी न रहे.
