singrauli news: सिंगरौली। सिंगरौली जिले में बन रही हवाई पट्टी ( An airstrip is being built in Singrauli district ) की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई दे रहा है. बताया जाता है कि जनवरी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan ) उद्घाटन भी करने वाले हैं. जिसको लेकर कलेक्टर अरुण कुमार परमार ( Collector Arun Kumar Parmar ) ने निरीक्षण करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल निर्माण कार्य ( immediate construction work ) को शीघ्र पूर्ण किया जाए.
बता दें कि कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने सिंगरौलिया ( Collector Arun Kumar Parmar Singraulia ) स्थिति हवाई पट्टी का अवलोकन किये एवं चल रहे निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को दिये. कलेक्टर ने प्रशासनिक भवन सहित हवाई पट्टी से विस्थापित व्यक्तियो से मुलाकात कर उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि विस्थापित परिवारो को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराये. singrauli news
उन्होने तेलाई मोड़ से निर्माणाधीन सड़क का भी अवलोकन किये और मौके पर उपस्थित एमपीआरडीसी के अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे. singrauli news
भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन सिंह, तहसीलदार प्रीति सिकरवार, कार्यपालन यंत्री नगर निगम व्हीपी उपाध्याय सहित सहायक महाप्रबंधक एमपीआरडीसी समीर गोहर, पूर्व पार्षद रजनीश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे. singrauli news
