Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshRewa News: बाणसागर परियोजना ने रीवा की तस्वीर और तकदीर बदल दी

Rewa News: बाणसागर परियोजना ने रीवा की तस्वीर और तकदीर बदल दी

- Advertisement -

Rewa News: रीवा। बाणसागर कॉलोनी में बनाई गई 15- 15 हजार वर्ग फिट की अधीक्षक केंद्रीय कार्यालय बाणसागर कमांड सेंटर (bansagar command centre) की भर्ती मार्च का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला (rajendra shukla) ने कहा कि बाणसागर (bansagar) परियोजना ने रीवा की तस्वीर(tasvir) और तकदीर बदल दिए अभी हम 300000 एकड़ में सोन का पानी पहुंचा रहे हैं.

- Advertisement -

Rewa News: आने वाले समय में 900000 एकड़ में पानी पहुंचाने का लक्ष्य श्री शुक्ला(shree shukla) ने कहां की आज जो भव्य भवन बाणसागर को सुपुर्द किया गया है उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बाणसागर ने विन्ध्य की दिशा एवं दशा बदली है पहले आप ही से एक छोटे से भवन में संचालित था अब हम स्वयं के पानी को 300000 एकड़ में पहुंचा रहे हैं आने वाले दिनों में 900000 एकड़ में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है.

बाणसागर को बुलंद ऑफिस होती जा रही है उन्होंने आगे कहा कि बहुत ही का टेंडर कराया गया था जो फेल हो गया है अब फिर से उसका टेंडर कराया जाएगा ताकि जल्द से जल्द किसानों की और ज्यादा हेक्टेयर जमीन सिंचित हो सके खेतों को सोन का पानी मिल सके इसके लिए मेंटेना कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली सुरंग भी पूरी हो गई है अब उसमें केवल लाइनिंग का कार्य शेष है जो जल्द पूरा हो जाएगा श्री शुक्ला ने कहा कि सिमरिया माइक्रो एवं तेवर माइक्रो का टेंडर हो गया है बाणसागर का पानी खेतों तक पहुंचने लगा ऐसे में उत्पादन भी बड़ा है आज बाजार में रौनक है खरीदी बिक्री बढ़ गई है जिसका सबसे बड़ा कारण खेतों में बंपर पैदावार है. Rewa News

पूर्व मंत्री या विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि रीडेडीकेशन से बहुत बड़े-बड़े कार्य कराए गए हैं उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट का भवन राज कपूर ऑडिटोरियम सिविल लाइन में 120 क्वार्टर का भवन पुनर्भरण योजना से बनाया गया है इस कार्य में शासन से राशि नहीं ली गई है उन्होंने कहा कि साबरमती हम लखनऊ में रिवर फंड बना है अब रीवा में बनने वाला रिवर संत देश का तीसरा जी वसंत बनेगा. श्री शुक्ला ने आगे कहा कि बाणसागर कॉलोनी में जो झील है उसे तालाब के रूप में विकसित किया जाएगा जिस का सौंदर्यीकरण कर उसने वोटिंग की व्यवस्था की जाएगी बाणसागर को लंबे समय तक बना कर रखेंगे ताकि ऐसे लोगों की बोलती बंद हो जाएगा जो रीवा को पिछड़ा कहते हैं रीवा से सिंगरौली तक रेल लाइन का निर्माण शुरू है अगले महीने हवाई अड्डा का कि हम गो पूजन करेंगे. Rewa News

यह भी पढ़े — Ujjain News: बाबा महाकाल के नगरी उज्जैन में क्यों नहीं रुकते राजा और राजनेता, छुपा है गहरा राज

यह भी पढ़े — CM Shivraj ने इकबाल पर फिर से किया भरोसा, बढ़ाया कार्यकाल

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular