Raju Srivastava Death News: Comedian Raju Srivastava died, fought for 41 days in AIIMS, CM Yogi Adityanath and Arvind Kejriwal paid tribute
Raju Srivastava Death News: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया हैं. एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10.20 बजे राजू श्रीवास्तव ने आखिरी सांस ली.
Raju Srivastava Death News: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया था. 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव पिछले 41 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. राजू श्रीवास्तव के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले थे और यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी थे.

बताया जा रहा है कि बीच में राजू की तबीयत में थोड़ा सा सुधार भी हो रहा था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई थी। राजू को लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। Raju Srivastava
डॉक्टरों का कहना था कि उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही है। इसी वजह से वह होश में भी नहीं आ पाए थे। राजू श्रीवास्तव अपने दम पर बॉलीवुड में जिस मुकाम पर पहुंचे वहां पहुंचना हर किसी एक्ट्रेस का सपना होता है. Raju Srivastava
बता दें कि राजू श्रीवास्तव के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद रवि किशन, समेत तमाम नेताओं और फ़िल्मी हस्तियों ने गहरा शोक जताया है. Raju Srivastava
राजू श्रीवास्तव ने कानपुर जैसे शहर से निकलकर बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया और स्टैंडअप कॉमेडी के वे किंग माने जाते थे. उनके निधन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपूरणीय क्षति बताया है. Raju Srivastava
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा-
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1572457986043547651?s=20&t=ZtVI8F4KZvQKTjtAGxUV2w
25 दिसंबर 1963 को कानपुर में जन्मे राजू श्रीवास्तव 1993 से हास्य की दुनिया में काम कर रहे थे. उन्होंने कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया. वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते थे. उनको असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली. इस शो में अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वह घर-घर में सबकी जुबान पर आ गए. उनका गजोधर का किरदार भी काफी फेमस हुआ था. Raju Srivastava
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा-
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1572460432199397376?s=20&t=R7wzIqkUluvlGKjIh5l8FA
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा-
https://twitter.com/AmitShah/status/1572462597475270656?s=20&t=n70drVUToYd2owluL6JvAQ
शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा-
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1572463436503879680?s=20&t=AaFOs24M1q717EVDKUHFLA
अरुण गोविल ने ट्वीट कर लिखा-
https://twitter.com/arungovil12/status/1572457322089418753?s=20&t=PTPcR3mxln6KlytFuTvF8Q
संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा-
https://twitter.com/sambitswaraj/status/1572457443627761665?s=20&t=CvEDcUEoqoMkznbnLAEIiA
राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा-
https://twitter.com/rajnathsingh/status/1572457204774752257?s=20&t=riTBzSEl1ekpHAngMIZuRQ
फैन्स ने ट्वीट कर लिखा-
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा,
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करें. Raju Srivastava
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा-
महाभारत में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने लिखा, एक महीने तक लगातार हॉस्पिटल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हमारे मित्र और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, और उनके परिजनों को ये दुःख सहन करने की क्षमता दें। ॐ शांति
https://twitter.com/ANI/status/1572452009852411906?s=20&t=FeZoqiCSp_bXfNkwUvIUfQ
यह भी पढ़े — amanpreet saree hot look: साड़ी में बिल्कुल परी लग रही है एक्ट्रेस अमनप्रीत, पारदर्शी साड़ी पहन फ्लॉट किया कर्वी फीगर

यह भी पढ़े — Brahmastra Story Revealed: 7 अस्त्र, एक हीरो और छिपे हुए ब्रह्म अंश के बीच बुनी है ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी, Guru Purnima के मौके पर…

यह भी पढ़े — Priyanka Chopra बिना ब्रा के अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं, खुली जैकेट में बार-बार दिख रहा था प्राइवेट पार्ट, हाथों से छुपाया फिर भी नहीं…
