Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshRewa News: रीवा में जमीनी बिवाद से परेशान वृद्ध ने तहसील कार्यालय...

Rewa News: रीवा में जमीनी बिवाद से परेशान वृद्ध ने तहसील कार्यालय परिसर में आत्मदाह का किया प्रयास, 

- Advertisement -
- Advertisement -

By दीपक पटेल

Rewa News: रीवा के मउगंज तहसील चौक(Maoganj Tehsil Chowk of Rewar) पर वृद्धा ने केरोसिन(kerosene) डालकर आग लगा दी,अस्पताल(hospital) में भर्ती मालूम हो कि जमीन विवाद(land dispute) को लेकर वह काफी समय से परेशान चल रहा था। वह इसी समस्या को लेकर गुरुवार को तहसील कार्यालय(Tehsil Office) गए थे।

Rews News: रीवा। रीवा के मऊगंज तहसील परिसर(Maoganj Tehsil Chowk of Rewar) में गुरुवार को दिनदहाड़े एक वृद्ध ने खुद को आग लगा ली, जिसके बाद उसे संजय गांधी अस्पताल(Sanjay Gandhi Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों(doctors) की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. मालूम हो कि जमीन विवाद (land dispute) को लेकर वह काफी समय से परेशान चल रहा था। इसी समस्या को लेकर वह गुरुवार को तहसील कार्यालय(Tehsil Office) गए, जहां समस्या का समाधान नहीं होने पर खुद पर मिट्टी का तेल(kerosene) डालकर खुद को आग लगा ली. Rewa News

दरअसल मऊगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 की रहने वाली गंगा सोनी का अपने भाई के साथ कोर्ट में बंटवारा का मामला चल रहा था और इस बार उन्होंने अपनी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बनवाया, लेकिन चल रहे मामले की वजह से उन्हें मिल गया. अपने भाई के साथ। उनके पीएम के पास घर पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था और उन्होंने रास्ता मांगते हुए तहसील कार्यालय में आवेदन किया, लेकिन वहां भी रास्ते की उनकी मांग पूरी नहीं हुई, जिसके चलते गंगा सोनी ने घर में ही आग लगा दी. तहसील कार्यालय. Rewa News

घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तहसील कर्मचारियों ने आनन-फानन में गंगा सोनी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, जिसे बाद में प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया.

यह भी पढ़े — Sex Gyan: महिलाओं की यौन संतुष्टि के राज से उठा पर्दा, अमेरिका रिसर्च में सच आया सामने

यह भी पढ़े — Virat से शादी के पहले इन 6 क्रिकेटरों के साथ अनुष्का ने बनाए संबंध!

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular