MP NEWS -भोपाल. शिवपुरी कलेक्टर के आदेश पर हाई कोर्ट ग्वालियर खंडपीठ ने बड़ा एक्शन लेते हुए शिवपुरी कलेक्टर को कह दिया कि आप राजा नहीं हो जिले के कलेक्टर हो. कलेक्टर ने भी अपनी गलती को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट से माफी मांगते हुए अपनी सफाई दी.
MP NEWS -शिवपुरी कलेक्टर हाई कोर्ट ग्वालियर खंडपीठ ने बड़ा झटका दिया है जिसमें प्रदेश के 2 जिलों के कलेक्टरों (District Collectors) को अलग-अलग मामले में फटकार लगाई गई आप कलेक्टर हैं कहीं के राजा नहीं हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के जस्टिस में यह फटकार शिवपुरी कलेक्टर को लगाते हुए कहा है
शिवपुरी कलेक्टर को खुद की सुनिधि का हवाला देते हुए प्रभारी जिला संयोजक (in-charge district coordinator) बनाए जाने की मां की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में जस्टिस (Justice in High Court )के सामने पेश हुए कलेक्टर अच्छा सिंह ने अपने फैसले को सही बताया इस बात से जस्टिस भड़क गए उन्होंने कोर्ट में ही फटकार लगा दी जज ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आप जिले के कलेक्टर (Collector) हो राजा नहीं इस मामले में अपने राजा की तरह कार्य किया है
जिस पर सफाई देते हुए कलेक्टर ने कहा कि महावीर प्रसाद जैन (Mahavir Prasad Jain) को जिला संयोजक coordinator का प्रभाव दिए जाने का फैसला सही कराने पर अपनी सफाई दी लेकिन जिला संयोजक का ट्रांसफर होने पर प्रभाव देने का नियम पूछने पर कलेक्टर कोर को संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया इस पर जस्टिस ने कोर्ट में ही उन्हें फटकार लगा दी.MP NEWS
वही बुरहानपुर कलेक्टर से घोटाले में क्या कार्यवाही हुई पर सवाल पूछा गया मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर के जस्टिस विशाल मिश्रा की एकल पीठ ने 10 लाख के घोटाले संबंधी मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई इसे लेकर बुरहानपुर कलेक्टर से जवाब तलब किया है एकल पीठ ने पूछा है कि कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई जवाब देने के लिए एकल पीठ ने 1 सप्ताह की मोहलत दी है.MP NEWS
अगली सुनवाई 25 नवंबर को तय की गई है यह मामला बुरहानपुर निवासी रिटायर्ड टीचर बलिराम धुर्वे की ओर से दायर किया गया है इसमें कहा गया है कि उसकी शिकायत ट्रेजरी ऑफीसर की कमेटी के द्वारा जांच की गई थी इसमें आदिवासी विकास विभाग कार्यालय बुरहानपुर में अवैध रूप से 1000000 रुपए हड़पने संबंधी आरोप प्रमाण पाए गए थे.MP NEWS
also read – Himachal के 3687 बेरोजगारों को 9 मल्टीनेशनल कम्पनी में नौकरी पाने का दे रहे मौका,तनख्वाह भी अच्छी, यहां जल्दी पहुंचें

also read – Singrauli निकाय चुनाव में दिग्गजों ने झोंकी पूरी ताकत, इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला
