Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshMP News: कमलनाथ की कर्मचारियों को चेतावनी, '7-8 महीने बाद हमारा चक्की...

MP News: कमलनाथ की कर्मचारियों को चेतावनी, ‘7-8 महीने बाद हमारा चक्की चलेगी’

- Advertisement -

MP News: बीजेपी ने ली चुटकी, कहा ‘8 महीने बाद जनता पीसेगी इनकी चक्की’

- Advertisement -

desk news

Kamal Nath warning : पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ( Former Chief Minister and State Congress President Kamal Nath ) ने एक बार फिर राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, 7-8 महीने बाद कोई नहीं बचेगा। उन्होंने कहा, हमारी चक्की जब लगेगी तो बहुत बारीक पीसेगी। यह बात उन्होंने भोपाल के रवीन्द्र भवन ( Rabindra Bhavan of Bhopal ) में आयोजित पंचायत राज ( Panchayat Raj held at Ravindra Bhavan ) प्रतिनिधि सम्मेलन में कही। पीसीसी प्रमुख ने इस सम्मेलन ( PCC chief in this conference ) में फिर से कर्मचारी पदाधिकारियों को गांव-गांव में संगठन को मजबूत करने और लोगों से जोड़ने की खुली चुनौती दी.

कमलनाथ की चेतावनी
मध्य प्रदेश चुनावी साल में प्रवेश कर चुका है और भाजपा-कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में है। सत्तारूढ़ भाजपा जहां नई-नई योजनाओं, आयोजनों और कार्यक्रमों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस असंतुष्ट वर्गों से वादा कर रही है कि सत्ता में आने के बाद वे उनकी सभी मांगों को पूरा करेंगे। पुरानी पेंशन योजना हो या संविदा स्वास्थ्य कर्मी कांग्रेस ने सभी से कहा है कि सरकार बनते ही प्राथमिकता ( The priority is to become a government ) के आधार पर उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। लेकिन सरकार बनने के बाद कुछ लोग निशाने पर भी हैं और कमलनाथ लगातार कहते रहे हैं. MP News

यह पहली बार नहीं है जब कमलनाथ ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को चेतावनी दी है। ऐसा वह पहले भी कई बार कर चुके है। उनका वही तेवर सोमवार को फिर देखने को मिला जब उन्होंने मंच से कहा, ‘7-8 महीने बाद कोई नहीं बचेगा।’ सरकारी कर्मचारी अधिकारियों ( Government employees officers ) से कहें कि हम भी आपका हिसाब लेंगे। हमारी मिलें भी खूब चलेंगी और पीसेंगी. कमलनाथ लगातार शिकायत ( Kamalnath constantly complains ) करते रहे हैं कि सरकारी कर्मचारी सरकार के दबाव में और उनके हित में काम कर रहे हैं. इस बारे में वह पहले भी कई बार आगाह कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हम महात्मा गांधी के सपने को साकार करने और राजीव गांधी के कानूनों को लागू ( Rajiv Gandhi’s laws apply ) करने पर जोर देंगे. उन्होंने कहा, 15 महीने के कार्यकाल में हमने अपनी नीतियां और उद्देश्य पेश किए थे और हम उन्हें आगे बढ़ाएंगे।

बीजेपी का पलटवार
दूसरी ओर, इस मुद्दे पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस की असलियत जनता जानती है और 8 महीने बाद जनता अपनी आवाज बुलंद करेगी. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने ट्वीट किया कि ‘चक्की नाथ कहते हैं कि 8 महीने बाद उनकी चक्की भी ठीक चलेगी और पीसेगी, नाथ साहब, पिछली बार आपने पूरी रात पीसकर पारा चढ़ाया था. इस बार चक्की नहीं चलेगी और ना ही पिसाई होगी क्योंकि एक बार लट्टू फूंकने के बाद दोबारा नहीं जलता। मध्य प्रदेश के लोगों को पता चल गया है कि इन तिलों में तेल नहीं होता. MP News

MP News: कमलनाथ की कर्मचारियों को चेतावनी, '7-8 महीने बाद हमारा चक्की चलेगी’
photo by me

यह भी पढ़े — urfi javed: बेशर्म रंग पर उर्फी ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, दिखाया सब कुछ

यह भी पढ़े — Uorfi Javed: बिना कपड़ों के ब्रेकफास्ट करने बैठ गईं उर्फी जावेद! Video viral

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular