Wednesday, April 24, 2024
HomeNationalRewa Bilaspur Express ट्रेन को लेकर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, जानिए...

Rewa Bilaspur Express ट्रेन को लेकर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, जानिए डिटेल्स

- Advertisement -
- Advertisement -

desk news

Rewa Bilaspur Express Train News : रेल प्रशासन द्वारा ( By Railway Administration ) यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ा बदलाव किया है दरअसल रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस में ( In Rewa Bilaspur Express ) लंबी वेटिंग और आरएसी को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है जिसके बाद अब रेलवे विभाग ने रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस में यात्रियों ( Passengers in Rewa Bilaspur Express ) के लिये स्थायी/अस्थायी रूप से अतिरिक्त डिब्बे लगाये जा रहे हैं.  इसी कड़ी में पमरे से शुरू/समाप्त होने ( start/end from pmre in link ) वाली दो जोड़ी ट्रेनों में स्थायी रूप से कोच लगाने का निर्णय लिया गया है.

(1) गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन बिलासपुर से तथा गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन रीवा से 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के डिब्बे स्थायी रूप से लगाए जा रहे हैं।

पमरे के रीवा, सतना, मैहर, अमदरा और कटनी स्टेशनों के यात्रियों को भी इस ट्रेन में स्थाई डिब्बे होने से फायदा होगा.  कोच संरचना- यह ट्रेन 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी  (SLRD) सहित 14 डिब्बों के साथ एक एसी तृतीय श्रेणी के डिब्बे के साथ चलेगी. Rewa Bilaspur Express

(2) बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन तथा भोपाल स्टेशन  (bhopal station)से चलने वाली ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में स्थायी रूप से 01 शयनयान श्रेणी के डिब्बे लगे हैं. Rewa Bilaspur Express

इस ट्रेन में भोपाल, सलामतपुर, सांची, विदिशा, गुलाबगंज, गंजबासौदा, कल्हार, मंडी बमौरा, बीना, खुरई, जरूआखेड़ा, इसरवारा, नरियावली, सागर, मकरोनिया, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, बांदकपुर, बांदकपुर, घाटेरा, सगोनी, सलैया, बखलेटा, रीठी और कटनी मुड़वारा स्टेशनों के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।  कोच की संरचना – शयनयान श्रेणी का एक डिब्बा ( Coach Composition – One Sleeper Class Coach ) जोड़कर इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 04, सामान्य श्रेणी के 05 तथा एसएलआरडी के 02 सहित 11 डिब्बे चलेंगे।

Rewa Bilaspur Express ट्रेन को लेकर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, जानिए डिटेल्स
photo by me

यह भी पढ़े — Mouni Roy ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, ब्लैक 2 पीस बिकिनी में लहरों के बीच कराया फोटोशूट

यह भी पढ़े — Underworld Don : अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ इन 5 एक्ट्रेस का रहा सम्बंध, नंबर 1 ने खूब बंटोरी थी सुर्खियां

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular