Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshMP News: सीएम शिवराज ने कहा एमपी की जनता मेरे रोम रोम...

MP News: सीएम शिवराज ने कहा एमपी की जनता मेरे रोम रोम में रमी है, 11 दिसंबर की वह काली रात नहीं भूलती 

- Advertisement -

MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहां की मध्य प्रदेश की जनता(People of Madhya Pradesh) हमारे रोम-रोम में रमी है। हमारी हर सास में बसी है। हम उनकी सेवा(we serve them) के लिए हैं। हम जिएंगे तो उनके लिए और मरेंगे तो उनके लिए, इस तरह के बयान मध्य प्रदेश के सीएम ने देते हुए(CM giving) कहा है कि वह 11 दिसंबर की काली रात नहीं भूलती है.

- Advertisement -

सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र में जिस तरीके से सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा किया है। यह दुखदाई है। भाजपा की सरकार पूरी मेहनत और लगन के साथ मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। मध्यप्रदेश मैं कोई गरीब न रह जाए हर व्यक्ति के पास रोटी कपड़ा और मकान देने का वादा मध्य प्रदेश सरकार ने ली है। उसे हर हाल में पूरा करेगी लेकिन कुछ विपक्ष के लोग ऐसे हैं। जो मध्य प्रदेश को फिर उभरने नहीं देना चाहते हैं। सीएम ने आगे कहा कि 11 दिसंबर की रात 2:00 बजे विधानसभा चुनाव के परिणाम देख रहे थे। उस समय भाजपा 109 और कांग्रेस की 114 सीटें थी। रात में मुझे लगा कि मैं सुबह होते ही इस्तीफा दे दूंगा। लेकिन मुझसे कहा गया था। कि किसी भी हालत में इस्तीफा को नहीं देना है। लेकिन मेरे मन और मेरी अंतरात्मा इस बात की गवाही नहीं दे रही थी। क्योंकि सीट कांग्रेस की ज्यादा थी। तब मैंने सोचा कि सरकार कांग्रेस को ही बनाने दो। क्योंकि कांग्रेश बार-बार आरोप लगाती है कि बीजेपी ने सरकार गिराई है। लेकिन हमें सरकार गिरानी होती तो बनाने ही न दिए होते।

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि प्रदेश को विकास की राह पर ले जाने के लिए हमारे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं मध्य प्रदेश का रोड मैप बनाया है उसमें हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश सिम रखी है सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को झूठ का पुलिंदा बताया है। सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए जितने भी कार्य करना होगा। हम अवश्य करेंगे मध्य प्रदेश की जनता मेरी जनता है। इसके लिए मुझे हर हाल में जीतना है. MP News

यह भी पढ़े — Period blood weird uses :यह महिला पीरियड ब्लड को चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाकर बढ़ाती है ग्लो, गिनाए कई फायदे

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular