Mp news: सिंगरौली. हवाई पट्टी ( air strip ) के सामने थोड़ी देरी लग रही है. ऐसे में यही लग रहा है कि जनवरी अंत तक या फरवरी के शुरुआती सप्ताह में सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chauhan ) का हेलीकॉप्टर सिंगरौली के हवाई पट्टी पर उतर कर शुभारंभ करेगा कहा जा रहा है कि हवाई पट्टी( air strip ) में एयर एंबुलेंस सहित 72 सीटर एटीआर विमान ( ATR aircraft ) उतर सकेंगे इस तरीके से बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली आगमन के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बातों पर गौर करें तो सीएम शिवराज का आगमन ( Arrival of CM Shivraj ) जनवरी में ही था. जहां सिंगरौली के सिंगरौलिया में बन रही हैं. हवाई पट्टी का शुभारंभ करने वाले थे लेकिन काम में थोड़ी देरी है ऐसे में कहा जा रहा है कि समय में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है. इधर बताया जाता है कि हवाई पट्टी के निर्माण में कुल 36 करोड़ लगा है जहां 2 किलोमीटर हवाई पट्टी बनाई गई है. इसके अलावा एयर एंबुलेंस सहित 72 सीटर एटीआर विमान उतारने की भी बात कही जा रही है. Mp news
बताया जाता है कि कलेक्टर सिंगरौली अरुण कुमार परमार ने लंबित काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यू को दिया है. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया तो हवाई पट्टी के चलते विस्थापित हुए परिवारों के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जाने. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से विस्थापित परिवारों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. कहा जा रहा है कि इस समय उनका पूरा ध्यान हवाई पट्टी के टेस्टिंग के लिए तैयार करने पर है. काम पर नजर रखने वाले अधिकारियों की मानो तो माह के अंत तक निर्माण पूरा होने पर संदेह है. Mp news
बताया जाता है कि सिंगरौलिया में लगभग 2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनकर तैयार हो चुकी है. एयर स्ट्रिप व प्रशासनिक भवन और अन्य जरूरी बुनियादी संरचना तैयार करने पर 36 करोड़ लागत आने की बात कही जा रही है. निर्माण से जुड़े पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मानो तो हवाई पट्टी की टेस्टिंग के लिए गत दिसंबर माह के शुरू में सिविल एविएशन डिपार्टमेंट को पत्र ( Letter to Aviation Department ) लिखा गया था.लेकिन वहां से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. जब तक टेस्टिंग नहीं होगी तब तक हवाई पट्टी पर छोटे विमान नहीं उतर सकेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि बचे हुए काम पूरा होने के बाद ही सिविल एविएशन की ओर से टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होगी. Mp news
