Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshMP : मुरैना के सबलगढ में जिंदा थाना प्रभारी की निकाली अंतिम...

MP : मुरैना के सबलगढ में जिंदा थाना प्रभारी की निकाली अंतिम यात्रा ,TI को हटाने कांग्रेस विधायक बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर !

- Advertisement -

MP – मुरैना – मध्यप्रदेश के मुरैना जिले(Morena District) के संबलगढ़ में कोर्ट रोड़ चौराहे पर कांग्रेस विधायक (Congress MLA) धरने पर बैठे हैं . संबल गढ़ कानून व्यवस्था (Law and order) बैटरी होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी विधायक (Congress MLA) ने टीआई को हटाने की मांग की थी. विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पहले नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राम मंदिर(Ram Mandir) चोराहे पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. टीआई(ti) को नहीं हटाए जाने पर विधायक(mla) अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

- Advertisement -

बता दें कि सबलगढ में कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा(Baijnath Kushwaha) सहित कांग्रेसियों ने पहले जिंदा थाना प्रभारी केके सिंह की शव यात्रा निकाली और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस विधायक(Congress MLA) ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि पूरे संभल गढ़ में कानून व्यवस्था से लोग परेशान हैं यहां आए दिन मारपीट चोरी डकैती चिनारी जैसी घटनाएं होनी अब आम बात हो गई है. MP

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक श्री कुशवाहा ने टीआई को हटाने की मांग की थी. लेकिन जब उन्हें नहीं हटाया गया तो वह 10 नवंबर से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं अब यह पूरा मामला भोपाल पहुंच चुका है और इस पर सियासत तेज हो गई है अब देखना होगा कि विधायक की धरना प्रदर्शन के बाद थाना प्रभारी जैसे कर्मचारी का तबादला किया जाएगा या फिर प्रशासन अपनी जिद पर अड़ा रहेगा. MP

विधायक और उनके स्वजनों को कोर्ट ने माना था दोषी

सबलगढ़ से कांग्रेस के विधायक बैजनाथ कुशवाह सहित उनके परिवार के सात सदस्यों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सबलगढ़ कोर्ट में लगे परिवाद की सुनवाई करते हुए प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार गोयल ने यह फैसला दिया है। छह साल पहले हुई हत्या (जब बैजनाथ कुशवाह विधायक नहीं थे) के मामले में कोर्ट ने यह फैसला 31 अगस्त को सुनाया है। इसमें विधायक व उनके स्वजनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ है। विधायक ने सबलगढ़ कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है. MP

यह भी पढ़े — Mohammad Mustaq अहमद ने सगी बेटी के साथ किया बलात्कार ,कंगना बोली – कुछ बोलना है इस पर ??

यह भी पढ़े — Jaya Bachchan ने नातिन नव्या नवेली को लेकर बोली- बिना शादी भी मां बन जाएं कोई प्रॉब्लम नहीं!

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular