Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshMadhya Pradesh: हैंडपंप पानी की जगह उगलने लगा शराब, पुलिस छापेमारी के...

Madhya Pradesh: हैंडपंप पानी की जगह उगलने लगा शराब, पुलिस छापेमारी के दौरान सामने आया VIDEO

- Advertisement -
- Advertisement -

Madhya Pradesh Liquor started spewing in place of hand pump water, VIDEO surfaced during police raid

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज होती जा रही है. शिवराज सिंह चौहान सरकार के निर्देशन में पुलिस-प्रशासनिक टीम लगातार नशा विरोधी अभियान में लगी हुई है. इसी बीच गुना से हैंडपंप चलाने के बाद पानी की जगह शराब निकलने की घटना सामने आई. पुलिस की एक टीम जांच में लगी हुई है. aur पुलिस की team इसकी गहराई के साथ पड़ताल कर रही हैं.

प्रमुखता से दिखाना
मध्य प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ उपाय
गुना के हैंडपंप से निकलने लगी शराब
पुलिस ने हैंडपंप से शराब बरामद करने के लिए अभियान चलाया
गुना ऑपरेशन में जुटी पुलिस टीम चल रहा पड़ताल और जांच

गुना: क्या आपने कभी सुना है. या देखा है कि एक हैंडपंप पानी के बजाय शराब को बाहर निकालना शुरू कर देता है? ये अजीब तो आपने सुना ही होगा, लेकिन मध्य प्रदेश से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो चौकाने वाली हैं. जी हां… मप्र पुलिस की टीम अवैध शराब (MP Police Action Illegal Liquor) ऑपरेशन में लगी हुयी हैं. इसी बीच एक हैंडपंप से शराब निकलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पुलिस टीम जब इस हैंडपंप को संचालित करती है. तो पानी की जगह शराब निकलने लगती है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. और सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गया हैं. इस विडियो का दिखाई दे रहा नजारा लोंगो को चौकाने वाला हैं.  Madhya Pradesh News

पुलिस की कार्रवाई के दौरान हैंडपंप से निकली शराब
हैंडपंप से शराब निकलने की पूरी घटना गुना जिले की है, जहां अवैध शराब की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम कार्रवाई करने पहुंची. इसी दौरान उसकी नजर एक हैंडपंप पर जाती है, जिसे चला कर देखा गया. और जिससे शराब निकलती है.  Madhya Pradesh News

जब उस हैंडपंप के पास खुदाई की गई तो उसके नीचे शराब से भरा ड्रम पड़ा था, जहां अवैध रूप से शराब रखी हुई थी. फिलहाल जब्त की गई अवैध शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपित की तलाश कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. तथा आरोपी की तलाश पूरी हो जाने पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत कार्यवाही की जायेगी. और इसका विधिवत मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया हैं.  Madhya Pradesh News

link by tweeter

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की
मध्य प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज होता जा रहा है. शिवराज सिंह चौहान सरकार के निर्देशन में पुलिस-प्रशासनिक टीम लगातार नशा विरोधी अभियान में लगी हुई है.  Madhya Pradesh News

गुना ही नहीं राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में पुलिस छापेमारी कर रही है. और नशे के कारोबार को नष्ट करने में जुटी हुई हैं. इससे पहले शनिवार की रात भोपाल में अवैध शराब परोसने वाले हुक्का लाउंज और रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध हुक्का लाउंज में छापेमारी की. जिससे नशे के कारोवारियो के जहन में दहसत का माहौल व्याप्त हो व्याप्त हो गया हैं.  Madhya Pradesh News

हैंडपंप से शराब निकलता है
जांच करने पर पुलिस टीम ने पाया कि कई जगह अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी और मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में हुक्का डिवाइस को जब्त कर सील कर दिया गया. शनिवार की रात शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान जारी रहा.  Madhya Pradesh News

77 होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों पर छापेमारी की गई. और पुलिस की लगातार यही कोसिस रही हैं की नशे के कारोबार को नष्ट किया जा सके. और नशे के खिलाफ विभिन्न प्रकार के अभियानों का सही प्रकार से क्रियान्वयन किया जा सके और अभियान की रूपरेखा को मजबूत बनाया जा सके.  Madhya Pradesh News

मप्र में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
अवैध रूप से शराब परोसने के आरोप में तीन ढाबा संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही हैं. इसी तरह सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले 19 तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीमों ने करीब 150 वाहनों की जांच की, जिनमें से 21 लोगों पर शराब के नशे में वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया. और उन विभिन्न प्रकार के कानूनी धाराओ को लागू किया गया हैं.  Madhya Pradesh News

यह भी पढ़े — Nora Fatehi : सितारों जैसी चमकी नोरा फतेही! बदन से चिपके कपड़ों में महकाई हुस्न की खुशबू

यह भी पढ़े — Nora Fatehi : सितारों जैसी चमकी नोरा फतेही! बदन से चिपके कपड़ों में महकाई हुस्न की खुशबू

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular