Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshIndore News: इंदौर में राहुल गांधी ने भाजपा व संघ पर लगाए...

Indore News: इंदौर में राहुल गांधी ने भाजपा व संघ पर लगाए आरोप, कहा कि देश हिंदुस्तान को भाजपा वाले अपने एजेंडे पर चला रहे हैं

- Advertisement -

Indore News: इंदौर. इंदौर में राहुल गांधी(rahul gandhi) ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा है कि भाजपा व संघ देश हिंदुस्तान को अपने एजेंडे से चला रहे हैं यह बातें राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा(bharat jodo yatra) के दौरान इंदौर में कहीं है.

- Advertisement -

भारत जोड़ो यात्रा(bharat jodo yatra) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंदौर में सवालों का जवाब देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कहा कि भाजपा और संघ देश को अपने एजेंडे से चला रहे हैं भाजपा (bjp) के लोग भी सोचते हैं कि देश में जो हो रहा है वह सही नहीं है खुद के लिए भी उन्होंने स्पष्ट किया कि जो राहुल गांधी अपने दिमाग में है वह मेरे दिमाग में नहीं है इस बीच यात्रा उज्जैन की ओर रवाना हुई है. Indore News

आगे उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से मध्यप्रदेश तक जनता का प्यार भरोसा सकती इस यात्रा को मिली है जब यात्रा शुरू हुई थी तो पहले केरल फिर कर्नाटक आंध्र और तेलंगाना के लिए भी कहा गया कि की समस्या आएगी अब महाराष्ट्र के बाद एमपी में भी यात्रा पिछले राज्यों से अच्छी निकल रही है अब कहां जा रहा है राजस्थान में प्रॉब्लम होगी मेरा मानना है कि अब यह यात्रा कांग्रेस पार्टी से आगे निकल गई है यह कहां पहुंचेगी कहां नहीं पहुंचेगी कोई नहीं कह सकता है. राहुल गांधी ने सवालों के जवाब देते हुए भाजपा व संघ को आड़े हाथ लिया है. Indore News

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के लक्ष्य स्पष्ट है यात्रा बेरोजगारी और बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ है आर एस एस के एक व्यक्ति मुझसे मिलने आए उन्होंने कहा मैं आपका स्वागत करने आया हूं यह यात्रा मेरी तपस्या है इस देश में जो नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है वह खतरनाक है यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस नफरत ही सादर के खिलाफ खड़ा हूं यह भावना सिर्फ मेरी नहीं है बीजेपी के लोग भी सोचते हैं कि देश में जो हो रहा है वह सही नहीं है. Indore News

राहुल गांधी ने इंदौर में पहुंचने के बाद सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा ने हजारों करोड़ रुपए मेरी इमेज को खराब करने में लगा दिए वह समझते हैं कि यह मेरे लिए नुकसानदायक है जबकि यह मेरे लिए फायदेमंद है क्योंकि सच्चाई मेरे हाथ में है अगर आप बड़ी शक्तियों से लड़ रहे हैं तो पर्सनल अटैक आएगा जब मुझ पर पर्सनल अटैक आता है तो मुझे लगता है कि मैं सही काम कर रहा हूं मैं सही दिशा में जा रहा हूं. Indore News

यह भी पढ़े — Bhopal News: युवती को नौकरी का झांसा देकर किया रेप, पहुंचा सलाखों के पीछे

यह भी पढ़े — CM शिवराज अतिथि शिक्षकों को समझते हैं दिहाड़ी मजदूर! 13000 से ज्यादा भर्ती एवं सेवा समाप्ति के आदेश जारी 

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular