Indore news: नया साल का आगमन ( new year arrival ) और जन्मदिन का उत्सव होने के साथ चार दोस्त एक साथ बैठकर जन्मदिन की खुशहाली ( happy birthday ) के साथ पार्टी मना रहे थे. इस पार्टी के दौरान ही सनकी दोस्तों ने लाइसेंसी बंदूक ( licensed gun ) फायर करते हुए क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. रहवासियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज ( Police case registered ) करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
यह घटना इंदौर शहर की बताई जाती है. जहां शरारती युवकों ने जन्मदिन की पार्टी के नाम पर जमकर हंगामा किए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और गाड़ी के नंबर की शिनाख्त लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. बताया जाता है कि मनचले युवक लाइसेंसी बंदूक लेकर चार हवाई फायर करते हुए क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था. Indore news
बताया जाता है कि यह घटना भवर कुआं थाना क्षेत्र के ब्रह्मा पुरी कॉलोनी का है. जहां बर्थडे पार्टी में अचानक लगातार हवाई फायर 4 बार किया गया हवाई फायर के बाद रहवासियों में इस कदर दहशत का माहौल पैदा हो गया कि रहने वाले लोग घबरा गए आखिर क्या हो गया. जिस घटना की जानकारी तत्काल एक होटल मालिक के द्वारा भंवरकुआं थाना क्षेत्र पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज बरामद कर चार बदमाशों द्वारा कार से आने के बाद एक के बाद एक चार हवाई फायर किए गए थे उस में दिखाया गया. Also Read — Urfi Javed ने पट्टियां लपेटकर दिखाए बॉडी कट्स, ब्लैक पट्टी में मचाया कोहराम, देखें वीडियो
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भंवरकुआं पुलिस ( Bhanwarkuan Police ) ने गाड़ी नंबर के आधार पर ग्वालियर निवासी हर महेंद्र उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने हवाई फायर की गई लाइसेंसी बंदूक और वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया. वही फरार अन्य आरोपियों की तलाशी में पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है. इसके अलावा पुलिस इन बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगालने में पूरी तरीके से जुटी हुई है. आखिर अब यह देखना है कि भंवरकुआं पुलिस को यह आरोपी कब हाथ लगते हैं. Indore news
