indore news: इंदौर। मध्यप्रदेश में मावठा ( Mawtha in Madhya Pradesh ) का कहर तेजी से बढ़ रहा है. दिनोंदिन पारा लुढ़क रहा है. आफत भरी ठंड ( freezing cold ) से इंदौर में एक युवक की मौत हो गई है. ऐसे में कयाश यही लगाए जा रहे हैं कि अगर मौसम का मिजाज ( weather pattern ) इसी तरह बना रहा तो आफत कहीं ना बरसने लगे. वहीं इस कड़ाके की ठंड व कोहरे ( cold and fog ) के चलते बुजुर्गों के लिए बड़ी आफत साबित हो रही है.
इधर बताते चलें कि मध्य प्रदेश में ठंड के चलते इंदौर में पहली मौत का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि इंदौर में एक युवक को मृत हालत में पुलिस ने देखा था. जहां इंदौर पुलिस के द्वारा मृतक युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि इंदौर पुलिस के द्वारा मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. indore news
इधर यह भी बताया जाता है कि इंदौर में उक्त युवक अकेला रहता था कहा जाता है कि इंदौर में 4 वर्ष से अकेले ही रहता था. यह घटना इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र क्या बताया जाता है. युवक का नाम रमाकांत था. जो इंदौर में रहकर पेंटर का काम करता था. इस कॉलोनी में लोगों के घरों के सामने कॉलोनी में बाहर ही सोता था. Also Read — Urfi Javed ने पट्टियां लपेटकर दिखाए बॉडी कट्स, ब्लैक पट्टी में मचाया कोहराम, देखें वीडियो
पुलिस को बताया गया कि कॉलोनी में ही घूम घूम कर पेंटर का काम करता था और रात को किसी के घर के सामने बिस्तर लगा कर सो जाता था. घटना के दिन नशे का सेवन किया था. जहां एक घर के बाहर ऐसे ही बिना बिस्तर के ही सो गया था. इस समय मावठा के कहर के चलते इंदौर में कड़ाके की ठंड ( severe cold in indore ) पड़ रही है. उक्त युवक ठंड की आगोश में आ गया. जिसके चलते युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कॉलोनी में किसी को अगर जरूरत पड़ती थी. किसी काम के लिए तो उक्त युवक सभी का काम करता था. जिसके चलते हर व्यक्ति अपने घर में खाना खिला देते थे घूम घूम कर रोजगार करता था. indore news
