Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshNarottam Mishra : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले - महाकाल लोक मतलब...

Narottam Mishra : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले – महाकाल लोक मतलब दिव्यलोक, अलौकिक लोक,Ex CM कमलनाथ ने पार की झूठ की पराकाष्ठा

- Advertisement -
- Advertisement -

Home Minister Narottam Mishra said – Mahakal Lok means divine, supernatural world, Ex CM Kamal Nath crossed the culmination of lies

Narottam Mishra : उज्जैन – महाकाल लोक के उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं वही उस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए है प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इंदौर पहुंचे इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि महाकाल लोक  का निर्माण करना हम सब का सपना था किसी सरकार का सपना नहीं था महाकाल लोक,लोक मतलब दिव्य लोक , महाकाल लोक मतलब अलौकिक लोक, ऐसा लोक जिस में शिव परिवार पूरा का पूरा विराजमान है.

Narottam Mishra : आजादी के बाद दो महापुरुष ऐसे हुए एक सरदार वल्लभभाई पटेल जिन्होंने  भारत को एक धागे में पिरोने क लिए कई प्रयास किये और दूसरा उन्होंने सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया दूसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने अयोध्या मे भगवान श्री राम का शिलान्यास, काशी में भगवान विश्वनाथ कारिडोर , अब महाकाल लोक एक शृंखला से बनती जा रही है मध्यप्रदेश के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन है पूरे मध्यप्रदेश की जनता पलक पावडे बिछा कर अपने वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगवानी करने के लिए आतुर है गोधूली बेला में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  इस महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे.

देश तो मोदी जी आए तब से ही बदल रहा है आप ने पहले स्टेशन देखते थे कैसे होते थे आज देश के स्टेशन देखे कैसे होते हैं बस स्टेशन पहले कैसे होते थे आज कैसे हैं पहले आपने कभी सोचा था कि देश में स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा होगी लेकिन आज इंदौर ने स्वच्छता में सिक्सर मारा है. Narottam Mishra

Narottam Mishra : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले - महाकाल लोक मतलब दिव्यलोक, अलौकिक लोक,Ex CM कमलनाथ ने पार की झूठ की पराकाष्ठा
photo by google

और देश के लिए आज इंदौर हमारा नजीर बना हुआ,वही कमलनाथ को लेकर नरोत्तम मिश्रा का कहना था कि पराकाष्ठा होती है झूठ की, पराकाष्ठा मैंने इसलिए कहा आप सोचो कि किसानों को झूठ बोला कि दो लाख माफ कर  देगे, और युवाओं को झूठ बोला 15 महीने में 60000 का, हम सब इंदौर के वासी हैं आप सबको ध्यान होगा 2016 में  जब यहां पर आध्यात्मिक शिविर लगा ,उस अध्यात्मिक शिविर में उस महाकाल के लिए क्या किया जा सकता है उस पर विचार हुआ था तब यह विचार आया हुआ था कि महाकाल लोक कैसा बना देना चाहिए से. Narottam Mishra

Narottam Mishra : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले - महाकाल लोक मतलब दिव्यलोक, अलौकिक लोक,Ex CM कमलनाथ ने पार की झूठ की पराकाष्ठा
photo by google

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि 2016 में भी शिवराज शिवराज  मुख्यमंत्री थे 2017 में भी मुख्यमंत्री थे फिर इसकी डीपीआर बनी 2018 में कैबिनेट में आया,कमलनाथ जी तो यहां तक तो थे ही नहीं, आता ही पता नहीं था. Narottam Mishra

इसके बाद कमलनाथ आये है तो उन्होंने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया 2020 में फिर दोबारा शिवराज सिंह चौहान आए तो उन्होंने दोबारा टेंडर निकाले , फिर 865 करोड रुपए का बजट जारी हुआ 351 करोड में  पहला फेस है जिसका लोकार्पण आज प्रधानमंत्री मोदी जी करेगे,फिर इसका दूसरा फेज 310 करोड़ का है और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं प्रधानमंत्री मोदी जी की अगवानी करूंगा. Narottam Mishra

यह भी पढ़े — Vidya Balan is Pregnant: विद्या बालन के हाव भाव से प्रेगनेंसी की 100 परसेंट हो गई पुष्टि ! घर गूंजने वाली है किलकारी! एक्ट्रेस…

यह भी पढ़े — Sonakshi Sinha हुमा कुरैशी से बोली – लौंडो की डिमांड होती अलग, ब्रा बड़ा चाहिए लेकिन कमर इत्ती सी… डबल एक्सएल का टीजर रिलीज

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular