Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshBhind लोकायुक्त ने पटवारी मेवाराम को बनियान और निक्कर 50 हज़ार की...

Bhind लोकायुक्त ने पटवारी मेवाराम को बनियान और निक्कर 50 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा , मचा हड़कंप  

- Advertisement -
- Advertisement -

Gwalior lokayukt patwari mewaram sharma caught baniyaan aur nikkar taking a bribe of fifty thousand

Bhind : लोकायुक्त(lokayukt) की टीम ने भुजपुरा(bhujpura) हल्के के एक पटवारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पटवारी ने नामांतरण(naamantarad) के लिए रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त की टीम पटवारी को बनियान और निक्कर(baniyan aur nikkar) में रूपया लेते रंगे हाथों पकड़ लिया हैं. जिसके बाद अब आगे की कार्यवाही की जा रही हैं.

Bhind : भिंड – 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को बनियान और निक्कर में पकड़ा है। पटवारी(patwari) ने प्लाट का नामांतरण करने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त(lokayukt) पुलिस में की गई.

लोकायुक्त पुलिस ने पहले उसकी रिकार्डिंग (recording) की, शुक्रवार को जैसे ही फरियादी अजय जयंत पटवारी के घर सुबह 9 बजे रुपए लेकर पहुंचा। यहां रिश्वत लेते हुए पटवारी को दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की है.बताया जा रहा हैं की रिश्वत लेते समय पटवारी बनियान और निक्कर में था अचानक लोकायुक्त team को देख वह हडबडा गया और झुठलाने का प्रयास किया. Bhind

मिली जानकारी के अनुसार भुजपुरा हलके के पटवारी मेवाराम शर्मा एक नामांतरण के लिए फरियादी आ जाए जयंत से ₹200000 की रिश्वत की मांग की थी लंबे समय से परेशान फरियादी ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त से कि जहां लोकायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से 15 सदस्य टीम बनाकर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई.नामांतरण के लिए फरियादी लगातार पटवारी के ऑफिस और दफ्तर में चक्कर काट रहा था परेशान होकर उसने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी. Bhind

घात लगाए पहले से बैठी 15 सदस्य लोकायुक्त टीम पटवारी के घर छापे के लिए तैयार थी जहां उसी समय फरियादी ने पटवारी को मां की गए 2 लाख मैसेज पहली किस्त ₹50000 की देने के लिए उसके घर पहुंचा और जैसे ही पटवारी को 50000 की रिश्वत दी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर दिया कार्यवाही के दौरान पटवारी लोगों से नजरें बना बचाते हुए छुपते नजर आया फिलहाल आगे की कार्यवाही सिटी कोतवाली परिसर में की जा रही है लोकायुक्त की इस कार्यवाही के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा है. Bhind

यह भी पढ़े — Vicky Kaushal-Shehnaaz Gill: ‘पंजाब की कटरीना’ से मिल खुशी से उछल लिपट पड़े विक्की, ऐसे जताया प्यार

यह भी पढ़े — Vicky ने Katrina Kaif को गलत जगह छुआ, कैमरे में कैद हो गई घटना ,अब छुपा रहे मुंह!

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular