Wednesday, May 8, 2024
HomeNationalGautam Adani: 1998 में गौतम अडानी का हुआ था अपहरण! यह था...

Gautam Adani: 1998 में गौतम अडानी का हुआ था अपहरण! यह था पूरा मामला

- Advertisement -

Gautam Adani: गौतम अदानी आज एशिया(asia) के सबसे बड़े बिजनेसमैन (businessman) बन चुके हैं,आज वह न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है, वह एक बड़े बिजनेस(business) टायकून बन चुके हैं, उनकी नेट वर्थ 133 मिलियन डालर (doller) हो चुकी है, वह मुकेश अंबानी को कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुके हैं, तो वही अदानी अपनी लाइफ स्टाइल(life style) को लेकर भी मीडिया (media) की सुर्खियों में रहते हैं,आज अदानी ना केवल देश में बल्कि कई अन्य देशों में भी कारोबार फैल चुका है.

- Advertisement -

गौतम अदानी के बारे में अगर बात करें तो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन है, भले ही गौतम अदानी गुजरात के एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे थे, लेकिन अपने काबिलियत के दम पर पूरे दुनिया में मशहूर हुए इनके बारे में बताया जाता है कि गौतम अडानी का सन 1998 में अपहरण हो गया था, उस समय पूरे देश में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी, बताया जाता है कि गौतम अडानी को छोड़ने के बदले फिरौती की रकम मांगी गई थी. फिरौती की रकम ईतनि सिटी सुनकर होश उड़ जाएंगे. यह सन 2008 के मुंबई हमलों के समय गौतम ताज होटल में ही मौजूद थे, जब घटना इनके साथ घटित हुई थी. Gautam Adani

गौतम अदानी के बारे में बताया जाता है कि गौतम अदानी 90 के दशक में अदानी अपने बिजनेस में काफी विस्तार किया था, उन्होंने अदानी पावर की न्यू 1996 में रखी थी, इसके बाद वह कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगाता अपने कंपनी का विस्तार करते गए आज दुनिया में अडानी के नाम का डंका बजता है, अदानी ग्रुप अदानी पावर बिजनेसमैन का एक महत्वपूर्ण अंग है, अदानी पावर के पास लगभग 4620 कैपेसिटी के थर्मल पावर प्लांट है, जो देश का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट कहलाता है. Gautam Adani

यह भी पढ़ें — Gautam Adani Earning Breakup: अडानी हर रोज कमाते हैं 1000 करोड़ रुपये, जानिए कहां से आता रुपया !

यह भी पढ़ें — Gautam Adani Cars: गौतम अडानी ने Ambani को पीछे छोड़ा, 4 करोड़ में खरीदी लक्जरी और बुलेट प्रूफ कार

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular