Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshCold Waves: MP में ठंड ने मचाई भयंकर तबाही, इन जिलों के...

Cold Waves: MP में ठंड ने मचाई भयंकर तबाही, इन जिलों के स्कूल बंद जबकि कई स्कूलों के खुलने का समय बदला

- Advertisement -

Cold Waves: मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में ठंड ने भयंकर मचाई तबाही हैं जिसे देखते हुए जिला अधिकारियों ने कई स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं जबकि कई जिले के स्कूल ( district schools ) के खुलने के समय में बदलाव किया गया है. हार कब आने वाली इस ठंड से पूरा जनजीवन ( public life ) प्रभावित हुआ है तो वहीं मवेशियों को भी जमकर हलाकान किया है.

- Advertisement -

Schools Closed In Madhya Pradesh Due To Cold Waves

MADHYA PRADESH SCHOOLS CLOSED मध्यप्रदेश में उत्तरी सर्द हवाओं के कारण जोरदार ठंड पड़ रही है. नए साल की दस्तक के साथ ही मध्य प्रदेश में मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं जिसके कारण आम जनमानस के जनजीवन को खासा प्रभावित किया है. हिंदी नो हाड़ कपाने वाली ठंड पढ़ रही है. इस जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में स्कूल का समय बदला दिया गया है। शिक्षा विभाग ( education Department ) ने यह फैसला कोहरा और ठंड के चलते लिया है। भारी ठंड के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों का समय बदला गया है तो वही शिवपुरी के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

शिवपुरी व रीवा के स्कूलों में छुट्टी घोषित

शिवपुरी व रीवा कलेक्टर ने बढ़ते शीतलहर और ज्यादा ठंड की वजह से स्कूलों में 4 दिन की अवकाश के आदेश दिए हैं मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने आज जिले में कड़ाके की सर्दी एवं शीतलहर को देखते हुए सभी विद्यालयों में 4 दिन का अवकाश रखे जाने का आदेश दिया है यह आदेश कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के लिए 4 जनवरी से 7 जनवरी तक अवकाश रखे जाने की आदेश जारी किया है. Cold Waves

रीवा जिले में प्रचंड शीतलहर एवं गिरते तापमान को देखते हुए कलेक्टर मनोज पुष्प (Collector Manoj Pushp) ने नर्सरी से 5वी कक्षा तक की सभी स्कूलों मे अवकाश घोषित कर दिए है। जिससे नैनिहालो को बढ़ती ठंड से बचाया जा सकें। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत जिले के सभी स्कूलों में 4 से 7 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा 5वी तक क्लास बंद रहेगी और बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. रीवा का तापमान लुढ़क कर 6 डिग्री तक पहुंच गया है कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने बड़ा आदेश जारी किया है.Cold Waves

भोपाल, के स्कूलों के खुलने का समय बदला

हाड कपाने वाली ठंड से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वही स्कूली बच्चों को जमकर हालाकान किया है. सर्द हवाओं को देखते हुए भोपाल के सभी स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया है, इसके लिए भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर दिया है। भोपाल के सभी शासकीय, आशासकीय स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र सुबह 9:30 बजे से ही शुरु होंगे. यह आदेश आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा. Cold Waves

पन्ना में ठंड के चलते स्कूल खुलने का समय बढ़ा

मध्यप्रदेश के पन्ना में जिला प्रशासन ने ठंड के प्रकोप के चलते सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों के संचालन में परिवर्तन के आदेश दिया है। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कल 4 जनवरी से जिले के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन करने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत कल से सुबह 9.30 के पहले स्कूल संचालित नहीं होंगे। पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर जबलपुर में भी बर्फीली हवाओं ने ठंड के तेवर दिखा रहा है। जिससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। भीषण ठंड के चलते सुबह जल्दी उठने वाले लोग भी नौ बजे के पहले रजाई नहीं छोड़ रहे. Also Read — Bollywood :अक्षय सारा और धनुष की फिल्म अतरंगी रे ने बनाया रिकॉर्ड , आज तक कोई एक्टर नहीं पहुंचा करीब

नये साल से सर्दी दिखाना शुरु किया तेवर

बता दें, सर्द हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है। मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में आने वाले छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, शहडोल और मलाजखंड ( Chhindwara, Damoh, Jabalpur, Khajuraho, Mandla, Narsinghpur, Naugaon, Rewa, Sagar, Satna, Seoni, Sidhi, Tikamgarh, Umaria, Shahdol and Malajkhand ) में अधिकांश स्थानों पर बीते चौबीस घंटों के दौरान सर्द हवाओं के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। मध्यप्रदेश की राजधानी समेत सर्दी बढ़ने के साथ ही कई स्थानों पर कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। राज्य के कई स्थानों पर घना कोहरा देखा गया। वही राज्य के गुना में सर्द सबसे ज्यादा रहा. Cold Waves

यह भी पढ़े — Girls Change After Mariage: सुहागरात के बाद लड़कियों में आते हैं ये 7 बदलाव, जानिए विस्तार से 

यह भी पढ़े — Breast Surgery: काजोल की बेटी न्यासा ने कराया बूब्स सर्जरी ? क्रिसमस पार्टी में छुपी तो होने लगी ट्रोल

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular