Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshCM शिवराज का किसानों के लिए बड़ी राहत,अब घर घर पहुंचेगी यूरिया...

CM शिवराज का किसानों के लिए बड़ी राहत,अब घर घर पहुंचेगी यूरिया डीएपी खाद, मंत्री को सुनें

- Advertisement -

CM: जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आए हैं, किसानों की परेशानियों को देखते हुए सीएम शिवराज(cm shivraj) ने अब समितियों या गोदामों में यूरिया व डीएपी(urea and dap) खाद के लिए नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि सीएम शिवराज (cm shivraj) के ऐतिहासिक फैसले लेते हुए कहा है कि अब घर घर खाद पहुंचाई जाएगी.

- Advertisement -

CM: किसानों को भटकने की जरूरत नहीं है अब जो मशीन (machine) में थमस लगता है, और ऋण पुस्तिका ली जाती है तब कहीं जाकर लाइन लगाने के बाद घंटों खाद्य मिल पाती है, इसके चलते किसानों(kisaano) को कई घंटे या दिन भर का समय लग जाता था , साथ ही किसानों(kisaano) के द्वारा शिकायत भी मिलती थी कि गोदाम में खाद लेने जाते हैं तो खाद नहीं दी जाती है इस तरह की शिकायत मिलने से किसान (kisaan) परेशान रहते थे,

किसानों की परेशानियों को देखते हुए सीएम शिवराज ने कहा है कि अब दूर जाने की जरूरत नहीं है घर पहुंचा कर खाद दी जाएगी वही मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने जबलपुर दौरे पर आए हो कहां की सीएम शिवराज निर्णय लिया है कि अब खाद गोदाम पर जाने की जरूरत नहीं है , क्योंकि मुख्यमंत्री ने फैसला लिया है की अब घर घर या गांव में विभाग खाद पहुंचा कर किसानों को वितरण करेगा ताकि प्रदेश के किसानों को खाद के लिए भटकना न पड़े साथ ही किसान को समय की बचत भी मिलेगी. CM

यह भी पढ़े — Scooter : इस स्कूटर की बादशाहत बरकरार ,कीमत और फीचर्स में TVS Jupiter, Access Ntorq,Dio को छोड़ा पीछे

यह भी पढ़े — Tesla : ब्रह्मांड की चाबी टेस्ला के पास , 359 नंबर और के पीछे यह है रहस्य !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular