CM Former CM Kamal Nath took a jibe at CM Shivraj, said – the child is somewhere, Shivraj ji distributes sweets.
CM : छिन्दवाड़ा – मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा पहुंचें हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पहुंच स्वागत किया साथ ही आम लोगों की जन समस्या भी सुनी है. इस दौरान मीडिया कर्मियों ने जब पूर्व सीएम कमलनाथ से महाकाल मंदिर परिसर जीवन उद्धार योजना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसा है.
CM : पूर्व सीएम कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहां की उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के जीर्णोध्दार योजना हमने बनाई थी यह सब रिकॉर्ड में दर्ज है.ये इवेंट,शोवाजी और कलाकारी की राजनीति है,ये योजना मैंने बनबाई थी,स्वीकृति हुई फिर पैसा अलॉट हुआ और ये सब रिकॉर्ड में दर्ज है लेकिन बच्चा कही भी हो मिठाई शिवराज बाटते हैं।पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ इन तीन दिनों में जिलेभर में विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक आयोजनों में शामिल होंगे.

आगर मालवा- खाद की किल्लत से नाराज किसानों का चक्काजाम, आगर के बडौद रोड चौराहे पर किया जाम, नारेबाजी कर लगाया जाम, किसानों का आरोप भूखे प्यासे लाइनों में कई दिनों के चक्कर के बाद भी नहीं मिल रहा खाद, उपसंचालक कृषि और तहसीलदार की समझाइश पर माने किसान. CM

ग्वालियर जिले में धारा 144 लागू
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 27 अक्टूबर तक धारा 144 प्रभावी रूप से किया लागू
इस दौरान धरने प्रदर्शन और जुलूस निकालने पर लगाया गया है प्रतिबंध..
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 16 अक्टूबर के ग्वालियर दौरे मद्देनजर लगाया गया है धारा 144
24 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार होने के कारण शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लगाया गया है प्रतिबंध. CM