CM Shivraj makes false announcements every day, I will garland him with shoes’, Congress MLA rants
CM Shivraj श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया.CM Shivraj रोज झूठी घोषणाएं करते हैं, उन्हें जूतों की माला पहनाऊंगा’, कांग्रेस विधायक के बिगड़े.
CM Shivraj मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की मर्यादा की परवाह किए बिना शब्दों की सीमा लांघी और अशोभनीय भाषा में अपशब्द कहे. किसानों की फसल के मुआवजे की मांग करते हुए जंडेल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री को जूतों से माला पहनाया जायेगा.शिवराज को झूठा बताते हुए जंडेल ने कहा कि अगर किसानों को फसल का मुआवजा नहीं मिला तो वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानको जूतों से माला पहनाया जायेगा.

बाबू जंडेल ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठा बताते हुए उनकी कड़ी निंदा की. इतना ही नहीं आपको बता दे की उन्होने अपनी साडी हदे पर कर दी और यहां तक कह दिया कि श्योपुर आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जूतों से माला पहनाया जायेगा.
मौजूद लोगों ने विधायक द्वारा दिए गए पते को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपको बता दे की बीजेपी की तरफ से अभी तक इसके बिरोध में कोई बयान सामने नहीं आया है.CM Shivraj

अपने विवादित बयानों के लिए वख्यात विधायक जंडेल पहले भी कई बार संविधान को जलाने की धमकी दे चुके हैं. पिछले साल अक्टूबर में किसानों के मुआवजे के सर्वेक्षण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अगर जांच नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री के सीने पर संविधान फेंक देंगे और विधानसभा में जला देंगे.