Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli: बिरसा मुंडा आदिवासियों के लोक नायक थे- अमित द्विवेदी

Singrauli: बिरसा मुंडा आदिवासियों के लोक नायक थे- अमित द्विवेदी

- Advertisement -

Singrauli: बिरसा मुंडा जयंती पर डगा में आयोजित हुई गांधी चौपाल

Singrauli: सिंगरौली। सिंगरौली जिले के देवसर(deosar) विधानसभा क्षेत्र के गांव डगा(duga) में गांधी चौपाल आयोजित की गई। बिरसा मुंडा(birsa munda) के जयंती के अवसर पर गांधी चौपाल(gandhi chaupal) के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री वंशमणि प्रसाद वर्मा रहे। और कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी(congress kameti) के प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल(gandhi chaupal) के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी ने किया। 

- Advertisement -

गांधी चौपाल(gandhi chaupaal) के आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि बिरसा मुंडा(birsa munda) एक लोक नायक और मुंडा(munda) जनजाति के एक आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी(senani) थे। वह 19वीं शताब्दी की शुरुआत में आदिवासियों के हितों के लिए संघर्ष (sangharsh) करने वाले बिरसा मुंडा(birsa munda) ने तब के ब्रिटिश शासन से भी लोहा लिया था। उनके योगदान के चलते ही उनकी तस्वीर भारतीय संसद के संग्रहालय में लगी हुई है। वही गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी ने कहा कि बिरसा मुंडा तत्कालीन ब्रिटिश शासकों के उत्पीड़न और अन्याय से क्रोधित होकर उन्होंने स्वदेशी मुंडाओं को संगठित करके मुंडा विद्रोह की शुरुआत की. Birsa Munda

विद्रोहियों के लिए उन्हें बिरसा भगवान के नाम से जाने जाते थे।धरती माँ या पृथ्वी पिता के रूप में जाने जाने वाले बिरसा मुंडा ने आदिवासियों को अपने धर्म का अध्ययन करने और अपनी सांस्कृतिक जड़ों को न भूलने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने अपने लोगों को अपनी जमीन के मालिक होने और उन पर अपना अधिकार जताने के महत्व को महसूस करने के लिए प्रभावित किया. Birsa Munda

गांधी चौपाल में बिरसा मुंडा जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। बिरसा मुंडा जयंती पर बुजुर्ग आदिवासी पुरुष एवं महिलाओं का सम्मान किया गया इसके पश्चात उनके साथ बैठकर संगत में पंगत के बीच सह भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस नेता व आम जनमानस मौजूद रहे. Birsa Munda

इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस नेता व आम जनमानस मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कृष्णा प्रसाद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष विपिन तिवारी, महामंत्री सूरज पांडे, मंडल अध्यक्ष अशोक बैस, प्रधान बैस, आईटी सेल शंकर दयाल, सेक्टर अध्यक्ष बबलू कुशवाहा, कमलभान, मुजम्मिल हुसैन ,सुरेंद्र द्विवेदी,धीरेंद्र गुप्ता, संदीप सिंह, अभिनव सिंह, निलेश बेस, गोपाल दास बैस, श्याम सुंदर, रामसागर, केशव, रजवंती बैगा,संजय पांडे सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular