Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshBhopal news: कांग्रेस विधायक बीच सड़क पर बैठे धरने पर,बोले-प्रशासन नहीं माना...

Bhopal news: कांग्रेस विधायक बीच सड़क पर बैठे धरने पर,बोले-प्रशासन नहीं माना तो बैठूंगा आमरण अनशन !

- Advertisement -

Bhopal news: इंदौर – इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा कथावाचक प्रदीप मिश्रा(pradeep mishra) की शिव महापुराण के होर्डिग्स हटाने का विवाद अब बढ़ता जा रहा है. विधायक कब प्रशासन और नगर निगम की एक पक्षी (pakshi) कार्यवाही के बाद वीआईपी रोड(vip road) पर धरने पर बैठ गए हैं विधायक के जनसमर्थन (jansamarthan) में लोग धर्म स्थल पर पहुंचने लगे तो वही पुलिस(police) ने भी अब मोर्चा संभालते हुए इस मामले को खत्म कराने के प्रयास में जुट गया है.

- Advertisement -

Bhopal news: बता दें कि विधानसभा एक से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने पुलिस ,निगम ओर जिला प्रशासन पर मनमानी और भेदभाव का आरोप लगाया है उन्होंने वीआईपी रोड के बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं विधायक ने कहा कि यदि न्याय नहीं होगा तो वह आमरण अनशन तक में बैठने के लिए तैयार हैं. तो वही इस पूरे मामले को शांत कराने के लिए प्रशासन जुट गया है धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है.

यह हैं मामला 

बता दें कि कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा 24 नवंबर से अपनी विधानसभा एक में पंडित प्रदीप मिश्रा की छह दिवसीय कथा का आयोजन कराया जा रहा है। इसके लिए शहर भर में जगह-जगह पर उनके और पंडित मिश्रा के फोटो वाले पोस्टर लगाए गए थे तो वही विधायक श्री शुक्ला लोगों के घर घर जाकर आमंत्रण पत्र बांट रहे थे. छह दिवसीय कथावाचक कार्यक्रम कभी पोस्टर राजवाड़े इलाके में लगाए गए थे. Bhopal news

नगर निगम इन पोस्टरों को हटा रहा था लेकिन उज्जैन प्याऊ के पास कालिदास समारोह के आयोजन के भी बैनर लगाए गए थे जिन्हें नहीं हटाया गया प्रशासन के इस भेदभाव पूर्वक की गई कार्यवाही को लेकर कांग्रेसियों ने निगम प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया था जिसे लेकर कांग्रेस विधायक बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं. Bhopal news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular