Monday, April 29, 2024
HomeMadhya PradeshBetul Borewell Update: ऑपरेशन तन्मय जारी… 43 फीट हुई खोदाई पानी आने...

Betul Borewell Update: ऑपरेशन तन्मय जारी… 43 फीट हुई खोदाई पानी आने से हो रही देरी, सात फीट लंबी सुरंग बनाई जाएगी

- Advertisement -

Betul Borewell Update : बताया जाता हैं की तीन दिन पहले बोरवेल(borewell) की खुदाई की गई थी. और तन्मय अचानक किसी गलती के वजह से बोरेवेल में गिर जाता हैं. तन्मय(tanmay) के गिराने के बाद उसके शरीर में कोई हलचल नजर नहीं आ रही थी। पोकलेन मशीन, बुलडोजर (bulldozer) से स्थल पर खुदाई की जा रही हैं और साथ ही तन्मय के निकालने का काम जारी है. प्रशासन, पुलिस अधिकारी, एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद हैं.

- Advertisement -

Betul Borewell Update : ऑपरेशन तन्मय… 43 फीट खोदी जमीन, पानी पहुचाने में हुयी देरी, बनायीं गयी सात फीट लंबी सुरंग, जाने डिटेल..


betul जिले के मांडवी गांव में बोरवेल में में गिरे बच्चे की जान बचाने की जद्दोजहद जारी है. मंगलवार शाम करीब पांच बजे यहां अठनार क्षेत्र का आठ वर्षीय तन्मय साहू खेत के पास बने पुराने बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो रात तक चलता रहा. बुधवार दोपहर 12 बजे तक बोरवेल के पास 43 फीट की गहराई खोदी जा चुकी है. होमगार्ड कमांडेंट एसआर आजमी ने कहा कि 46 फीट तक खुदाई की जाएगी और फिर सात फीट लंबी सुरंग बनाई जाएगी. खुदाई के दौरान निकलने वाले पानी को निकालने के लिए दो मोटर पंप लगाए गए हैं ताकि सुरंग खोदने में दिक्कत न हो. Betul Borewell Update

Betul Borewell Update: ऑपरेशन तन्मय जारी… 43 फीट हुई खोदाई पानी आने से हो रही देरी, सात फीट लंबी सुरंग बनाई जाएगी
photo by google

आजमी ने कहा कि सुरंग बनाने के लिए मशीनों का उपयोग नहीं किया जा सकता है, इसलिए टीम के अनुभवी लोग छोटी ड्रिलिंग मशीनों से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि तन्मय के बोरेवेल में गिरने के बाद उसके शरीर में कोई हरकत नहीं देखी गई. पोकलेन मशीन, बुलडोजर से स्थल पर खुदाई व मिट्टी निकालने का काम चल रहा है. प्रशासन, पुलिस अधिकारी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद हैं. खुदाई और गड्ढों से मिट्टी निकालने के लिए छह एक्सकेवेटर, तीन बुलडोजर, ट्रैक्टर मौके पर तैनात किए गए हैं. Betul Borewell Update

अठाना की कृष्णा गायकी ने बताया कि मांडवी का सुनील साहू का बेटा मैदान में खेल रहा था। की अचानक वह करीब 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। यह बोरवेल तीन दिन पहले खोदा गया था। खेत में बने इस बोरवेल की गहराई करीब 400 फीट है। कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि बोरवेल में फंसे तन्मय को रस्सी के सहारे बाहर निकालने का प्रयास किया गया. उसके हाथ में रस्सी बंधी थी और उसे करीब 12 फीट तक घसीटा गया लेकिन रस्सी खुल गई और वह वहीं फंस गया. तन्मय अब ​​करीब 38 फीट की गहराई में फंसा हुआ है। गिराने के बाद से उतन्मय के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है, दूसरी ओर से भी गड्ढा खोदना शुरू कर दिया गया है ताकि तन्मय को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके जाने डिटेल. Betul Borewell Update

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे छह वर्षीय बालक तन्मय को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा, जो भी आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है, जो भी संसाधनों की जरूरत है, उसे पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने बुधवार को अपने आवास से अधिकारियों से बचाव कार्य की पूरी जानकारी ली.

NDRF और SDRF उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि मंगलवार की शाम पांच बजे के करीब वह अपनी बहन व अन्य बच्चों के साथ लुकाछिपी खेलते हुए पड़ोसी के बोरवेल में गिर गया. बोरवेल के ऊपर बोरी रखी हुयी थी, जिससे बच्चे को पता नहीं चला की यहाँ पर बोरेवेल हैं, बच्चे के गिराने के बाद आवाज सुनकर घरवालों को पता चला कि बच्चा बोरवेल में गिर गया है. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पहले बच्चे को रस्सी से खींचने का प्रयास किया जाता है। करीब 12 फीट के गहराई में अन्दर जाने के बाद रस्सी खुल गई. उसके बाद बगल में गड्ढा खोदकर बच्चे तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. करीब 15 फीट और खुदाई करने की जरुरत होगी. बोरवेल ठंडे पानी से भरा है. Betul Borewell Update

तन्मय को खाना-पानी देना मुश्किल है

Betul Borewell Update: ऑपरेशन तन्मय जारी… 43 फीट हुई खोदाई पानी आने से हो रही देरी, सात फीट लंबी सुरंग बनाई जाएगी
photo by google

बचाव अभियान में शामिल अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के हाथ ऊपर उठने के कारण उसे भोजन और पानी तक पहुंचने में कठिनाई हुई. बोरवेल के पास पश्चिम दिशा से करीब 25 फीट खुदाई के बाद कठोर चट्टान आने से काम धीमा हो गया। इसे देखते हुए प्रशासन ने रात 12 बजे से पूर्व की ओर से सुरंग खोदना शुरू कर दिया है. Betul Borewell Update

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि तन्मय 35 से 40 फीट के बीच फंसा हुआ हैं. इस तक पहुंचने के लिए 40 फीट गहरी खुदाई की जाएगी और फिर इसे ऊपर उठाने के लिए सुरंग बनाई जाएगी. पथरीली मिट्टी होने के कारण खुदाई में समय लग रहा है. Betul Borewell Update

कमिश्नर, डीआईजी मौके पर पहुंचे

अयस्क निकालने के लिए सुरंग बनाने के लिए पोकलेन मशीनों की मदद से खुदाई की जा रही है. बोरवेल से लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. प्रशासनिक अधिकारी भी सीसीटीवी कैमरों के सहारे तन्मय पर नजर रखे हुए हैं। मांडवी गांव में नर्मदापुरम मंडलायुक्त श्रीमन शुक्ला और डीआईजी जगत सिंह राजपूत भी मौके पर पहुंचे.

गांव के जुनावनी रोड पर नानक चौहान के खेत में पुराना बोरवेल है. यह एक गुणवत्ता वाले बैग से ढका हुआ था. सुनील साहू व परिवार के सदस्य मंगलवार को पूजा करने खेत पर गए थे. इसी दौरान तन्मय खेलते-खेलते पुराने बोरवेल में पहुंच जाता है और अचानक किसी galati के कारण उसमें गिर जाता है. रिश्तेदारों ने उसे टॉर्च की रोशनी में देखा और उसे निकालने की कोशिशो के बाद सबने हाथ खड़े कर दिए. Betul Borewell Update

तीसरी कक्षा के छात्र तन्मय को बोरवेल से निकालने के लिए बुलडोजर से खुदाई शुरू की गई. SDRF की टीम द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. बोरवेल से करीब तीस फीट दूर बुलडोजर से खुदाई शुरू हो गई है। पोकलेन मशीन को भी बुलाया गया है, और बोरवेल को पूरे कैमरे से लेस किया गया है. बोरवेल के किनारे से गड्ढा खोदा जा रहा है. बोरवेल में फंसे पानी को निकालने के लिए दो पोकलेन मशीन, तीन बुलडोजर का उपयोग किया जा रहा है.

अयस्क निकालने के लिए पोकलेन मशीनों से सुरंग खोदी जा रही है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बच्चा 50 फीट की गहराई में फंसा हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार बच्चे की उम्र आठ साल है.

बोरवेल में गिरे छह वर्षीय बच्चे को बचाने का प्रयास जारी है.

सूचना मिलने पर कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुंचे. एथनेर थाने के प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि तन्मय करीब 50 से 55 फुट गहरे बोरवेल में फंसा हुआ था. मौके पर बुलडोजर और पोकलेन मशीन भेजी गई हैं, घटना अठनार प्रखंड के मांडवी गांव की है. Betul Borewell Update

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में बोरवेल को लेकर सरकार के तमाम प्रशासनिक निर्देशों व निर्देशों के बावजूद खेतों में बने बोरवेल विभिन्न कारणों से खुले रखे जाते हैं. इस कारण से अक्सर छोटे बच्चे हादसों का शिकार हो जाते हैं. ऐसी कई घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं। ऐसी ही घटना बैतूल जिले में हुई. बच्चे के गिरने की खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. Betul Borewell Update

यह भी पढ़े — Singrauli News: भाजपा के शासन में जिले में बढ़ा है पुलिसिया अत्याचार-प्रवीण भाजपा के विधायक करा रहे ट्रांसफर व पोस्टिंग

यह भी पढ़े — Singrauli News: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम 8 को

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular