Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshBAWADI ACCIDENT: इंदौर के बालेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी धसने से 13...

BAWADI ACCIDENT: इंदौर के बालेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी धसने से 13 की मौत, 17 व्यक्तियों को बचाया गया

- Advertisement -
- Advertisement -

BAWADI ACCIDENT: इंदौर के बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हो गया यह हवन के दौरान अंडरग्राउंड बावड़ी की छत ढहने से 13 लोगों की मौत हो गई वहीं 17 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है बावड़ी में 30 से ज्यादा लोग गिर गए थे वह 40 फीट गहरी है।

BAWADI ACCIDENT: पुलिस ने पुलिस ने स्थानीय लोगों के माध्यम से रस्सियों के सहारे कुएं से लोगों को निकाला हुए में 10 शव निकाले गए जबकि 3 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे वजन से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए यह मंदिर करीब 7 साल पुराना बताया जा रहा है जिला कलेक्टर ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही है राष्ट्रपति रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।

घटना का पता चलते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की घटना में जान गवाने वाले परिजनों को 5-5 लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की वहीं घायलों के फ्री इलाज का ऐलान किया गया उनको भी ₹50000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने मंदिर में हादसे को लेकर इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर को फोन पर चर्चा की एवं उन्हें पूरी उनसे पूरी जानकारी ली और देश की तेज करने के सख्त निर्देश दिए हादसे के बाद कलेक्टर से लेकर पुलिस कमिश्नर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और एमवाय अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई थी।BAWADI ACCIDENT

इस घटना के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं मेरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली है राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। कुछ लोग हादसे को लेकर प्रशासन की बड़ी लापरवाही मान रहे हैं बताया जा रहा है कि जहां पर बावड़ी का निर्माण हुआ था उसके पास भी पास नहीं कमरा भाजपा के एक पार्षद का कार्यालय है करीब डेढ़ साल पहले आसपास के रहवासियों ने नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को लिखित शिकायत दी थी जिसमें कहा गया था कि यह बावड़ी अवैध तरीके से बनाई जा रही है इससे कभी भी हादसा हो सकता है इसके बाद भी ना तो कमिश्नर और ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इस ओर ध्यान दिया लोगों की शिकायत को नजरअंदाज किया गया इसके वजह से यह घटना घट गई। BAWADI ACCIDENT

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular