Thursday, April 11, 2024
HomeMadhya Pradeshsidhi news: सीधी का रेत माफिया सीएम शिवराज को कर रहा चैलेंज,खनिज...

sidhi news: सीधी का रेत माफिया सीएम शिवराज को कर रहा चैलेंज,खनिज अफसर ने दी छूट, निधिपुरी,गोतरा और पोड़ी की रेत कर रहा गायब

- Advertisement -
- Advertisement -

 sidhi news: सीधी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दावा करते हैं कि मध्यप्रदेश में माफियाओं को नष्ट नाबूत कर देंगे। लेकिन मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सीएम शिवराज का जादू नहीं चल रहा है यहां तो सीधी का रेत माफिया सूबे के मुखिया शिवराज को खुला चैलेंज कर रहा है। इस चैलेंज में खनिज विभाग की अफसर भी सहभागी बनकर माफिया को खुली छूट दे रखी है। तभी तो निधिपूरी गोतरा और पौड़ी की रेत से करोड़ों रुपए कमा रहा है।

sidhi news: इधर सूत्र बताते की रेत माफिया बेखौफ नियम कानूनों को ताक पर रखकर गोतरा, निधिपुरी और पोड़ी में पोकलेन से रेत उत्खनन कर रहा हैं। बताया जाता है की गोपद नदी से पोकलेन मशीन लगाकर रेत माफिया चौबीस घंटे रेत का खनन कर रहा हैं।  यह सब खनिज विभाग और पुलिस की मिली भगत से किया जा रहा है। रेत के इस अवैध उत्खनन में भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर सीधे सवाल खड़े हो रहा हैं। इस मामले में सभी नेता चुप्पी साध रखे हैं। कहा जाता है कि रेत कारोबारी का पुजारा नाम का गुर्गा गोपद नदी पर पोकलेन मशीन उतारा है। और इसके ऊपर बीजेपी के नेता व खनिज अफसर का हाथ है।

कहा जाता है की सीधी जैसे-जैसे विकास की राह पर अग्रसर हो रहा है, यहां अवैध रेत खनन भी उतनी तेजी से बढ़ रहा है। रेत के अवैध उत्खनन में खनिज , पुलिस विभाग व पर्यावरण विभाग को साथ में लेकर नियम एवं प्रावधानों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जबकि राज्य शासन पर्यावरण विभाग द्वारा मशीनों से रेत खुदाई पर पर्यावरण पर नुकसान होने की बात कहते हुए कानूनन अपराध माना गया था। लेकिन सीधी से लगे ग्राम के गोपद बनास नदी में पोकलेन मशीन से दिन-रात रेत खुदाई की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि सैनिक फूड लिमिटेड कंपनी का सबसे भरोसेमंद गुर्गा पुजारा गुंडई के दम पर गोपद नदी के बीचो-बीच पोकलेन मशीन उतारकर रेत उत्खनन रहा है।sidhi news

 इनके इशारे पर चल रहा रेत का कारोबार

सूत्र बताते है कि कोई भी अवैध काम बैध तरीके से तभी हो पाता है जब खादी और खाकी का गठजोड़ हो तो इन दोनों के परस्पर संबंध के बाद हर अवैध काम वैध हो जाता है जिसे कानून गलत मानता है। दरअसल रेत खदानो में सिर्फ मजदूरों द्वारा ही लोडिंग कराई जानी है। लेकिन खनिज, पुलिस एवं पर्यावरण विभाग के नियम को अनदेखा करते हुए बेहिचक पोकलेन द्वारा डम्फर में लोडिंग कराई जा रही है। यह तो बिना खादी के गठजोड़ के संभव नहीं है।sidhi news

कौन है पुजारा, गुंडई के दम पर नदी में उतारा पोकलेन

कहा जाता है कि इन दिनों जिले में खादी खाखी और माफिया का गठजोड़ इतना मजबूत है कि वहां आम आदमियों की दाल नहीं गलती। मशीन से रेत उत्खनन की शिकायत करने की यदि कोई साहस जुटाया भी तो रेत माफिया और पुलिस मिलकर शिकायतकर्ता का जीना मुश्किल कर देते हैं। और झूठे मामलों से गंभीर अपराधों में फंसाने की तैयारी कर लेते हैं कहा तो यह भी जाता है कि रेत खदानों के आसपास बंदूक से लैस लोग खड़े रहते हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular