Monday, April 29, 2024
HomeNationalcoming corona: कमरे में कैद, पुलिस का खौफ, मौत, याद फिर हो...

coming corona: कमरे में कैद, पुलिस का खौफ, मौत, याद फिर हो रही ताजा

- Advertisement -

coming corona: 24 घंटे कमरे में कैद रहना फिर बाहर जाने पर पुलिस का खौफ(fear of police), पता चला कि बगल में किसी की मौत हो गई। यह बिसरी यादें फिर से ताजा होती नजर आ रही है, देश में फिर से कोरोना की सुगबुगाहट सुनने(listen to whisper) को मिल रही है,और सरकार एक्शन में दिखाई(Government seen in action) दे रही है,ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि यह चीन रूपी दानव फिर से भारत में अपना कहर दिखाने वाला है, सरकार अब कोरोनावायरस को लेकर (regarding the coronavirus) बड़ा फैसला ले रही है.

- Advertisement -

चीन से निकला यह वायरस पूरे विश्व मैं 2 साल अपना कहर भर पाया है, कोरोना से पता नहीं कितनी मौतें हो चुकी है, भारत में इसका ग्राफ देखे तो महामारी ने इस तरह जुल्म गिराया था, कि हर जगह कोरोना महामारी के चलते कोहराम मच गया था। इस महामारी से पता नहीं कितने लोग काल के गाल में समा गए थे। 2021 का यह सत्र भारत के लिए कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन फिर से आहट मिल रही है कि भारत में चीन रूपी दानव फिर से अपना कहर गिरा रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने फरमान जारी कर दिया है कि हर जिलों के जिलाधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना महामारी को लेकर अलर्ट हो जाएं. coming corona

अब तो मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों को यह निर्देश दिया है। कि अपने अपने जिले में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दें। भीड़भाड़ जगह पर जाने से बचे हमेशा मास्क लगाकर रहे साथ ही बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं ताकि इस महामारी से बचा जा सके। फिर से करोना किया आहट मिलने से मध्यप्रदेश में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. coming corona

यह भी पढ़े — MP के गृह मंत्री ने कोरोना को लेकर सभी जिलों के CMHO को जारी किया फरमान, हो जाए अलर्ट

यह भी पढ़े — Omicron case in MP : मध्य प्रदेश में लगेगा लॉकडाउन ? मोदी सरकार के आदेश पर सीएम शिवराज ने दिया निर्देश

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular