Sunday, April 14, 2024
HomeMadhya PradeshOmicron case in MP : मध्य प्रदेश में लगेगा लॉकडाउन ? मोदी...

Omicron case in MP : मध्य प्रदेश में लगेगा लॉकडाउन ? मोदी सरकार के आदेश पर सीएम शिवराज ने दिया निर्देश

- Advertisement -

Omicron case in MP : चीन संदेशों में कोरोना के सामने आने के बाद केंद्रीय कि मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार(Madhya Pradesh Govt) को भी कोरोना वायरस के नए वैरीअंट(New variant of corona virus) को देखते हुए निर्देश जारी किए हैं तो वही सीएम सरकार भी अब एहतियात बरतते हुए इस मामले में आदेश जारी किया है हालांकि इस बीच राहत भरी खबर(Good news) यह है कि अब तक मध्यप्रदेश में कोई केस नहीं है.

- Advertisement -

Omicron case in MP : चीन सहित दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोनावायरस के मामले सामने आने लगे हैं इसी के चलते केंद्र की मोदी सरकार भी अब अलर्ट मोड में आ गई है इसके लिए सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश जारी करते हुए लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं और लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा गया है इसके अलावा सरकार ने यात्रियों के लिए कोरोनावायरस किस जांच अनिवार्य कर दी है.

बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर निर्देश जारी किया है इसके बाद से मध्य प्रदेश सरकार सतर्क होने के साथ एक्शन में आ गई है हालांकि कोरोनावायरस के अलर्ट के बीच इस समय प्रदेश भर में एक भी मामले नहीं सामने आए हैं यह राहत भरी खबर खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है प्रदेश के 52 जिलों में एक भी पार्टी मरीज नहीं मिलना यह सरकार सहित आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है इस समय प्रदेशभर में सिर्फ 7 कोरोना के एक्टिव केस हैं. मध्य प्रदेश में 24 घंटे में सोच सैंपल की जांच की गई है. Omicron case in MP

केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को यह दिए निर्देश

केंद्र सरकार का मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र जारी कर लिखा है कि कोरोनावायरस की राज्य में जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं इसके लिए राज्य के सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश दिया गया है कि यदि राज्य में कोरोनावायरस केस मिलता है तो उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच कराया जाए कहा गया है कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट को हम सैंपल भेजेंगे ताकि कोरोना के नए वेरिएंट का पता लगाया जा सके इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है.

सरकार की लोगों को सलाह

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को निर्देश दिया है कि आवश्यक जरूरत पड़ने पर ही भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें. आवश्यक आवश्यकता पड़ने पर भीड़भाड़ वाले इलाकों पर जाएं लेकिन एहतियात के तौर पर मस्त जरूर लगाएं आपको बता दे कि bf-7 मेसेज 10 लोगों को संक्रमित करने में सक्षम है bf -7 के भारत में भी 4 केस मिल चुके हैं इससे संक्रमित 22 मरीज गुजरात और उड़ीसा में मिले हैं बीएफ 7 को ओमीक्रोन का सब वैरीअंट बताया जा रहा है जिसे लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड पर है. Omicron case in MP

बीएफ .7 वेरिएंट के लक्षण

बीएफ .7 वेरिएंट श्वसन नली का ऊपरी हिस्सा संक्रमित हो जाता है जिससे बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना ,शरीर में दर्द, कमजोरी, सिर में दर्द, आदि इसके लक्षण हैं.दरअसल पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोनावायरस एक भी एक्टिव के नहीं आया है और राज्य में अब तक केवल साथ एक्टिव केस हैं यह राहत भरी खबर है सरकार के आदेश के बाद अब प्रदेश के 52 जिले एक्टिव हो गए हैं. Omicron case in MP

यह भी पढ़े — Corona: बड़ोदरा मे एनआरआई महिला BF-7 संक्रमित,भारत में मचा कोहराम

यह भी पढ़े — MP के गृह मंत्री ने कोरोना को लेकर सभी जिलों के CMHO को जारी किया फरमान, हो जाए अलर्ट

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular