Saturday, April 27, 2024
HomeMadhya PradeshSidhi news : भाजपा विधायक के गढ़ में टीआई बना रेत माफिया,...

Sidhi news : भाजपा विधायक के गढ़ में टीआई बना रेत माफिया, सीएम शिवराज सरकार की हो रही किरकिरी

- Advertisement -

Sidhi news : सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक के गढ़ में टी आई रेत माफियाओं से सांठगांठ करके रेत की अवैध निकासी कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कहा जा रहा है कि क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर यह कारोबार चल रहा है. नहीं तो इतने बड़े स्तर पर नदी के बीचो-बीच मशीन उतारने की जानकारी विधायक को ना हो यह बात लोगों के गले नहीं उतरती है. ऐसे में कहीं न कहीं सीएम शिवराज की भी किरकिरी हो रही है.

- Advertisement -

Sidhi news : बताया जाता है कि धोहनी विधानसभा क्षेत्र के गोतरा नदी में बेधड़क तरीके से पोकलेन मशीन लगाकर रेत का उत्खनन कराया जा रहा है. रेत माफिया ने खनिज विभाग व सीधी कलेक्टर को खुलेआम चुनौती दे रहा है. सूत्र तो यह भी दावा कर रहे हैं कि कुसमी टीआई की भी रेस निकासी में हाथ होना बताया जा रहा है. जो भी हो लेकिन गोतरा नदी में जिस तरीके से पोकलेन मशीन लगाकर दिनदहाड़े नदी से रेत का उत्खनन हो रहा है कहीं ना कहीं इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार के 7 फीट नीचे गाड़ देने की बात भी झूठी साबित हो रही है.

वही बताया जाता है कि गोतरा नदी में दिनदहाड़े रेत का उत्खनन हुआ चिन्हित स्थानों पर परिवहन किया जा रहा है. सूत्र तो यही दावा कर रहे हैं कि क्षेत्रीय विधायक के कार खास रेत कारोबारी हैं. जिसके वजह से कुसमी टीआई भी इन्हीं के इशारे पर चल रहे हैं. जिसके चलते रेत कारोबारी पर कार्यवाही करने से जिला प्रशासन के साथ-साथ खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व पुलिस भी डर रही है. यही वजह है कि खुलेआम रेत का अवैध परिवहन व उत्खनन कराने में रेत माफिया अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है और प्रशासन लाचार बना हुआ है. Sidhi news

गुरुमेल के इसारे पर पुजारा कर रहा अवैध खनन!

विश्वस्त सूत्रों की माने तो सैनिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का सबसे कार खास गुरुमेल रीत की इस खेल का सबसे बड़ा पिलर है यह अपने सबसे कार खास पुजारा के जरिए पुलिस थानों से सेटिंग कर नदी के बीच में पोकलेन मशीन उतार दी है और 24 घंटे रेत के अवैध उत्खनन में लगे हैं. रेत माफिया रेत का परिवहन का उत्तर प्रदेश से लगी सीमाओं में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं जबकि जिले के लोगों को यह रेत काफी ऊंचे दामों में मिल रही है. Sidhi news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular